18 JUNTUESDAY2024 12:18:54 PM
Nari

Cannes में इस कुत्ते ने लूट ली लाइमलाइट,  Red Carpet पर शानदार एंट्री के बाद जमकर दिए पोज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 May, 2024 12:01 PM
Cannes में इस कुत्ते ने लूट ली लाइमलाइट,  Red Carpet पर शानदार एंट्री के बाद जमकर दिए पोज

कांस फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हो चुका है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट वैसे तो कई बड़ी  हस्तियों से सजा रहता है, लेकिन इस बार यहां कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। लोग उस समय चौंक गए जब एक कुत्ते ने बेहद ही शानदार अंदाज में रेड कार्पेट में एंट्री मारी। बाकी सेलेब्स की तरह उसने भी लाइमलाइट लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MTV (@mtv)


अब सोशल मीडिया पर यह कुत्ता और उसका रेड कार्पेट लुक चर्चा में बना हुआ है। अगर यह सब देखकर आपके भी मन में कई सवाल उठ रहे हैं तो बता दें कि इस कुत्ते का नाम मेस्सी है, जिसने फिल्म "एनाटॉमी ऑफ ए फाॅल" में स्नूप का अवॉर्ड विनिंग रोल प्ले किया था। ऐसे में मेस्सी का तो इस खास इवेंट में आना बनता था। 

PunjabKesari
मेस्सी ने रेड कार्पेट पर एंट्री ही नहीं ली बल्कि फोटोग्राफर्स के आगे कई पोज भी दिए। उसने  कान्स पर मौजूद फोटोग्राफर्स को निराश ना करते हुए उनका भरपूर साथ दिया। पहले तो वह सीढ़ियाें पर बैठ गया और फिर दोनों पंजे हवा में उठाकर शानदार पोज दिया,वह अपने अंदाज में सभी को हैला कर रहा था। करीब 20 मिनट तक अपनी क्यूट हरकतों से सभी को एंटरटेन करता रहा। 

Related News