शादी हर किसी के लिए एक बहुत ही सुंदर एहसास होता है। लड़कियां अपनी शादी के दिन सुंदर दिखना चाहती हैं। लेकिन शादी जैसे-जैसे पास आने लगती हैं टैंशन भी बढ़ जाती है। ऐसे में आप शादी से पहले ही अपने काम खत्म कर लें। ताकि आप अपनी शादी के सारे फंक्शनस आराम से एन्जॉय कर सकें। शादी की भागदौड़ में अपना ख्याल भी अच्छे से रखें। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप अपनी शादी को बहुत ही अच्छे से एन्जॉय कर सकती हैं।
फाइनल टेस्टिंग कर लें
आप शादी से पहले फाइनल टेस्टिंग जरुर करें। आप अपनी ड्रेस की फींटिंग देख लें ताकि शादी वाले दिन आपको कोई परेशानी न हो। आप जो शादी के लिए मेकअप करना चाहती हैं वो भी एक बार ट्राई करके देख लें। लुक के मुताबिक ही अाप अपनी ड्रेस का चयन करें।
सैंडल भी डालकर देख लें
आप जो सैंडल शादी में डालने वाली हैं उसे भी ट्राई करके देख लें। शादी में अक्सर दुल्हन ऐसी सैंडल पहन लेती हैं जो उनके पैरों में लगना शुरु हो जाती हैं। आप हफ्ता पहले ही सैंडल के साथ कम्फर्टेबल हो जाएं। ताकि शादी के दिन आपको चलने में कोई भी दिक्कत न हो।
वैन्यू पर सामान भिजवा दें
आप सारा सामान पहले ही वैडिंग वैन्यू पर भिजवा दें। शादी के दिन बहुत सा सामान घर पर ही रह जाता है। जिसको लेने के लिए आपको बाद में भागदौड़ करनी पड़ती है। इससे आप अपनी शादी बिना किसी टैंशन के एन्जॉय कर सकेंगी। शादी भी बिना किसी निर्विघ्नं के एन्जॉय कर सकेंगे।
वैडिंग प्लानर से कर लें बात
आप शादी से पहली ही वैडिंग प्लानर से बात कर लें। आप अपनी शादी में जैसी भी डैकोरेशन चाहती हैं वैडिंग प्लानर से डिस्कस कर लें। ताकि बाद में कोई भी चीज बर्बाद न हो और शादी भी आपके अनुसार ही हो।
सेफ्टी किट कर लें तैयार
शादी से जुड़े सामान की एक लिस्ट तैयार कर लें। इससे यदि आपको एक सामान नहीं मिल रहा तो दूसरा जरुर रख लें। आप एक एमरजेंसी किट बना लें। ताकि शादी के समय आपको किसी भी सामान को ढूंढने में परेशानी न आए।