23 DECMONDAY2024 2:44:19 AM
Nari

आपकी परेशानियों का कारण बनती हैं तकिए के नीचे रखी ये चीजें

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 23 Apr, 2021 10:35 AM
आपकी परेशानियों का कारण बनती हैं तकिए के नीचे रखी ये चीजें

कुछ लोगों की आदत होती हैं तकिए के नीचे कुछ रखकर सोने की जैसे कि क्लिप, फोन, किताबे आदि लेकिन हो सकता है कि आपकी यही आदत आपको नुकसान दे रही हो। शायद इसी वजह से आप तनाव व समस्याओं से घिरे रहते हो। चलिए आपको बताते हैं कौन-सी चीजों को रात को सोते वक्त पास में नहीं रखना चाहिए।

तकिए के नीचे किताब रखकर न सोएं। अगर किताब भूत-प्रेत व रहस्य से जुड़ी हो तो इसका जिंदगी पर नेगेटिव असर पड़ता है। इससे मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

PunjabKesari
 
सोते वक्त ध्यान रखें कि बिस्तर के सामने कोई आईना ना लगा हो। इस दोष से कई रोग उत्पन्न होते है और साथ में पति-पत्नी में भी अनबन होती रहती है।

 

वही, तकिए के नीचे पैसे रखकर सोना मतलब अनावश्यक खर्चे को बुलावा देना। इससे आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। इसकी जगह चांदी के सिक्के तकिए के नीचे रखकर सोए तो बरकत होगी।

 

सोते वक्त पास में घड़ी भी ना रखें। इससे जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है।

PunjabKesari

आप अपनी गाड़ी, ऑफिस या मकान की चाबियां साथ लेकर सोते हैं, तो इससे चोरी होने का खतरा बढ़ता है और साथ ही आपके दिमाग में नेगेटिव चीजें घूमती रहती हैं।

 

कभी भी बिस्तर के नीचे या सिरहाने की तरफ जूते-चप्पल न उतारें। इससे नेगेटिव एनर्जी आती है।

 

साथ ही अपने सिर की तरफ पानी का पात्र रखकर ना सोएं। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है।

 

तो इन चीजों को रात को सोते वक्त पास रखने की भूल ना करें।

Related News