नारी डेस्क: डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस दिनों अपनी बेटी की शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शादी में खास मेहमान रही उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि केकलां जो अपने पति की बेटी के खास दिन में शामिल हुई। ऐसे में कल्कि की खूब तारीफ की जा रही है। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने तलाक के बाद भी एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाए रखे और एक मिसाल पेश की। आइए, जानते हैं उन मशहूर जोड़ियों के बारे में जिन्होंने प्यार खत्म होने के बाद भी दोस्ती का दामन नहीं छोड़ा।
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हाे गए। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम जारी रखा। फिल्मों के प्रमोशन में दोनों साथ नजर आए। इनसे ये सीखने को मिलता है कि तलाक के बाद भी आप अच्छे को-parents और साथी बन सकते हैं।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
18 साल की शादी के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। हालांकि इसके बाद भी दोनों अपने बेटे अरहान की परवरिश के लिए साथ आते हैं। कई बार फैमिली इवेंट्स में भी साथ दिखते हैं। कई बार बच्चों की भलाई के लिए एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रवैया रखना जरूरी है।
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान
14 साल की शादी के बाद दोनों की राहें अलग हो गई। तलाक के बावजूद दोनों परिवारिक छुट्टियों पर साथ जाते हैं और अपने बच्चों के लिए मिलकर समय बिताते हैं। इनका मानना है कि माता-पिता के रूप में एकजुट रहना बच्चों के लिए फायदेमंद होता है।
करिश्मा कपूर और संजय
करिश्मा अपने बच्चों की देखभाल के लिए अक्सर अपने पूर्व पति से मिलती हैं। इस जोड़ी ने इन जोड़ियों ने यह साबित किया है कि रिश्ता खत्म होने का मतलब दुश्मनी नहीं होता। सही समझदारी और परिपक्वता से तलाक के बाद भी दोस्ती निभाई जा सकती है।
यह सबके लिए प्रेरणा है कि अलगाव के बाद भी सम्मान और दोस्ताना रवैया बनाए रखा जा सकता है।