17 JANFRIDAY2025 3:40:33 AM
Nari

प्यार खत्म हुआ दोस्ती नहीं,   तलाक के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं ये Couples

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Dec, 2024 07:43 PM
प्यार खत्म हुआ दोस्ती नहीं,   तलाक के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं ये Couples

नारी डेस्क: डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस दिनों अपनी बेटी की शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शादी में खास मेहमान रही उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि केकलां जो अपने पति की बेटी के खास दिन में शामिल हुई। ऐसे में कल्कि की खूब तारीफ की जा रही है। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने तलाक के बाद भी एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाए रखे और एक मिसाल पेश की। आइए, जानते हैं उन मशहूर जोड़ियों के बारे में जिन्होंने प्यार खत्म होने के बाद भी दोस्ती का दामन नहीं छोड़ा। 

PunjabKesari

आमिर खान और किरण राव

 आमिर खान और किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हाे गए। हालांकि  तलाक के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम जारी रखा।  फिल्मों के प्रमोशन में दोनों साथ नजर आए। इनसे ये सीखने को मिलता है कि तलाक के बाद भी आप अच्छे को-parents और साथी बन सकते हैं।

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

18 साल की शादी के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। हालांकि इसके बाद भी दोनों अपने बेटे अरहान की परवरिश के लिए साथ आते हैं। कई बार फैमिली इवेंट्स में भी साथ दिखते हैं। कई बार बच्चों की भलाई के लिए एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रवैया रखना जरूरी है।

PunjabKesari
 ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान


14 साल की शादी के बाद दोनों की राहें अलग हो गई। तलाक के बावजूद दोनों परिवारिक छुट्टियों पर साथ जाते हैं और अपने बच्चों के लिए मिलकर समय बिताते हैं। इनका मानना है कि  माता-पिता के रूप में एकजुट रहना बच्चों के लिए फायदेमंद होता है।

PunjabKesari
करिश्मा कपूर और संजय


करिश्मा अपने बच्चों की देखभाल के लिए अक्सर अपने पूर्व पति से मिलती हैं।  इस जोड़ी ने इन जोड़ियों ने यह साबित किया है कि रिश्ता खत्म होने का मतलब दुश्मनी नहीं होता। सही समझदारी और परिपक्वता से  तलाक के बाद भी दोस्ती निभाई जा सकती है। 

यह सबके लिए प्रेरणा है कि अलगाव के बाद भी सम्मान और दोस्ताना रवैया बनाए रखा जा सकता है।

Related News