23 DECMONDAY2024 2:40:19 AM
Nari

रुबीना से लेकर विद्या बालन तक मां नहीं बनना चाहती ये हीरोइनें

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 09 May, 2022 05:32 PM
रुबीना से लेकर विद्या बालन तक मां नहीं बनना चाहती ये हीरोइनें

टीवी इंडस्ट्री में हाल में ही कॉमेडियन भारती सिंह और देबीना बनर्जी मां बनी है और फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं। भारती और देबीना दोनों ही बेहद खुश है लेकिन इंडस्ट्री में ऐसी कई हीरोइनें भी है जिन्होंने अपनी मर्जी से मां ना बनने का फैसला लिया है। इस लिस्ट में टीवी की टॉप एक्ट्रेस रुबीना का नाम भी शामिल है। चलिए इस पैकेज में आपको बताते है कौन सी है वो हीरोइन जो रियल लाइफ में अभी मां नहीं बनना चाहती।

रुबीना दिलैक

सबसे पहले बात कर लेते है रुबीना दिलैक की, जोकि एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती है। बिग बॉस 14 की विनर रुबीना ने इसी शो में अली गोनी को कहा था कि वो अभी मां नहीं बनना चाहती जिसके पीछे की वजह से उनकी एक ख्वाहिश। शो में ही रुबीना ने कहा था कि अभी वो कम से कम 4 से 5 साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं। इस पर अली ने कहा कि इतना गैप कुछ ज्‍यादा नहीं हो गया। इसके जवाब में रुबीना कहती हैं कि उनकी एक इच्‍छा है, जिसके पूरा हो जाने के बाद ही वो अपने पति के साथ बेबी प्‍लान करेंगी। आगे अली से बात करते हुए रुबीना ने कहा कि पहले वो पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं। उन्‍हें ट्रैवलिंग का बहुत शौक है और मां बनने से पहले, वो अपने इस शौक को पूरा करना चाहती हैं। इस अली कहते हैं कि बच्चा हो जाने के बाद भी आप ट्रैवलिंग कर सकती हैं लेकिन रुबीना ने उन्‍हें कहा कि बच्चा होने के बाद स्कूल वगैरह की जिम्मेदारियों की वजह से शायद वो उतना ट्रैवल ना कर पाएं। इसलिए वो पहले पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं और उसके बाद मां बनने के बारे में सोचेंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

पारुल चौहान 

अगला नाम है पारुल चौहान का जिन्होंने हाल में ही कहा है कि वो मां नहीं बनना चाहती। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान ने हाल में ही एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बेबी प्लानिंग पर बात करते हुए कहा, मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती और मैं इसके बारे में बहुत ओपन हूं. मैं और मेरे पति इस बारे में एक जैसा सोचते हैं. मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन तब तक जब तक वह किसी और के हों. इसके अलावा मुझे बच्चा पैदा करने के लिए कोई दबाव नहीं डालता. मेरे ससुराल वाले भी मेरे फैसले को सपोर्ट करते हैं. मैं जैसी हूं वैसी हूं...

विद्या बालन

विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। विद्या का कहना है कि काम की वजह से उनके पास बच्चों के लिए टाइम नहीं। 40 पार कर चुकी विद्या ने कहा था, 'मेरे पास बच्चे के लिए समय नहीं है। मैं जो भी फिल्म करती हूं, वही मेरे लिए एक नया बच्चा होता है, तो मेरे 20 बच्चे हैं। अभी मैं अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान काम करने पर केंद्रित कर रही हूं।' हालांकि इनकी प्रेग्नेंसी की खबरें कई बार सामने आ चुकी है जोकि महज अफवाह ही साबित हुई। बता दें कि विद्या ने साल 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

आयशा जुल्का

90 की दशक की सुपरहिट हीरोइन आयशा जुल्का ने भी साफ कहा था कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। एक इंटरव्यू में बच्चे को लेकर आयशा ने कहा था, 'मेरे कोई बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं नहीं चाहती थी। मैं अपने काम और सोशल लाइफ पर बहुत समय खर्च करती हूं, जिसकी वजह से मैंने यह फैसला लिया था। मुझे खुशी है कि मेरा फैसला पूरे परिवार को अच्छा लगा।'

कविता कौशिक

आखिर में बात करते है कविता कौशिक की। टीवी की फेमस एक्ट्रेस कविता इस बारे में कई बार बात कर चुकी है। कविता ने कहा था कि उन्होंने और उनके पति ने मिलकर फैसला किया था कि वह बच्चे नहीं पैदा करेंगे। एक्ट्रेस ने कहा था, "मैं बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती। अगर मैं 40 की उम्र में मां बनी तो, जब हम बुढ़ापे को छू चुके होंगे और तब तक मेरा बच्चा 20 साल का होगा। मैं नहीं चाहती कि हमारा बच्चा 20 साल की उम्र में बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे।'

Related News