22 DECSUNDAY2024 11:30:32 PM
Nari

बांके बिहारी मंदिर में टपक रहे पानी के लिए लगी लंबी कतारें, पुजारी बोले- इसे चरणामृत समझने की ना करें भूल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Nov, 2024 04:05 PM
बांके बिहारी मंदिर में टपक रहे पानी के लिए लगी लंबी कतारें, पुजारी बोले- इसे चरणामृत समझने की ना करें भूल

नारी डेस्क: वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है, इस बार वजह है पानी। जी, हां मंदिर की दीवार से टपक रहे पानी को लोग चरणामृत समझ बैठे और इसे पीने के लिए भक्तों की कतारें लग रही हैं। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर के पुजारियों ने इसकी सच्चाई बताई है।

 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बांके बिहारी मंदिर की एक दीवार पर बनी हाथी की मूर्ति से पानी टपक रहा है। ऐसे में  कुछ श्रद्धालु इस पानी को कप में भरकर इकट्ठा कर रहे थे, जबकि अन्य लोग अपनी हथेलियों और कप में पानी लेकर पी रहे थे। कुछ लोग अपने ऊपर भी उस पानी की बूंदे डाल रहे हैं। ऐसे में दावा किया गया कि ये एसी से निकलने वाला डिस्चार्ज वॉटर को लोग चरणामृत समझ कर पी रहे हैं।

PunjabKesari

वीडियो में एक युवक लोगों से ये कहता भी सुनाई देता है कि ये चरणामृत नहीं बल्कि एसी का पानी है लेकिन, कोई भी उसकी बात नहीं सुनता। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि ये भगवान का चरणामृत है. ये सब उन्हीं की कृपा है जो यहां से चरणामृत गिर रहा है। ऐसे में  बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने इस बारे में विस्तार से बताया।

PunjabKesari
आशीष गोस्वामी का कहना है कि  मैं श्रद्धालुओं से कहना चाहूंगा कि बिहारी जी महाराज के स्नान का जल जिसे हम सभी लोग चरणामृत के नाम से जानते हैं इतना सहज नहीं है कि वह नाली के माध्यम से पैरों तक पहुंचे।  बिहारी जी के स्नान का जो जल है वह मंदिर के अंदर पुजारी भक्तों की अंजलि में देते हैं। एक खबर में यह भी दावा किया गया है कि  ठाकुर बांके बिहारी के गर्भगृह में तो AC लगा ही नहीं है, ऐसे में एसी के पानी की अफवाहें झूठी फैलाई जा रही हैं। 

Related News