तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने ऐसी साड़ी बनाई है, जिसे छोटे से माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता है। उनके इस अद्भुत कारनामे की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। इस साड़ी को मंगलवार को राज्य के मंत्रियों के टी रामाराव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेल्ली दयाकर राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने वाले इस बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के निवासी हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, विजय ने अपनी साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की।
विजय ने बताया कि उसे इस तरह की एक साड़ी तैयार करने में करीब छह दिन लगते हैं, लेकिन यदि मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो इसे केवल दो दिन में ही तैयार किया जा सकता है।
नाल्ला विजय ने बताया कि- पारंपरिक करघे पर बुने जाने पर इसकी कीमत ₹12,000 है। जबकि मशीन पर तैयार किए जाने पर साड़ी ₹8,000 की पड़ती है। सोशल मीडिया पर इस कमाल की साड़ी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग हैरान है। इस बुनकर के काम की खूब तारीफ हो रही है।