27 DECFRIDAY2024 10:13:14 PM
Nari

Royal Ascot में अचानक पहुंचा शाही जोड़ा, प्रिंस विलियम और केट के Royal Look पर डालें एक नजर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jun, 2022 12:37 PM
Royal Ascot में अचानक पहुंचा शाही जोड़ा, प्रिंस विलियम और केट के Royal Look पर डालें एक नजर

ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य और कैंब्रिज के शासक प्रिंस विलियम और केट मिडलटन  अकसर खबरों में छाए रहते हैं। विलियम, ब्रिटिश राज सिंहासन की कतार में दूसरे नंबर पर हैं, ऐसे में उनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए लोग बेताब रहते हैं। शाही जोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari
हाल ही में कपल  ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय घुड़दौड़ में शामिल हुए, जिसमें उनका अंदाज हर बार की तरह इस बार भी रॉयल था। केट मिडलटन जहां काले और सफेद पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आई तो वहीं प्रिंस विलियम ने ब्लैक टेल और टोपी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

ब्रिटिश राजघराने की बहू ने मिडी-लेंथ फ्रॉक के साथ सफेद फूलों से सजी हुई टोपी कैरी की। उन्होंने अपने बालों को एक तरह से स्टाइल किया था, जिससे उनके झुमके साफ नजर आ रहे थे। दोनों की तस्वीरें साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

PunjabKesari
इस बीच लोग यह देखकर हैरान रह गए शाही परिवार के बहू और बेटा रथ में पीछे की और बैठा है बल्कि उन्हे तो सबसे आगे बैठना चाहिए। दरअसल राजघराने के लोग जानबूझकर पीछे की सीटों पर बैठते हैं। पहला कारण यह है कि भीड़ उन्हे आसानी से देख सके और दूसरा कारण है कि फोटोग्राफरों को तस्वीरें खींचने की अनुमति देते हैं।

PunjabKesari

वहीं  ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम ने रविवार को ‘फादर्स डे’ के मौके पर अपने तीन बच्चों के साथ एक नई तस्वीर जारी की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने आठ वर्षीय प्रिंस जॉर्ज, सात वर्षीय राजकुमारी शार्लोट और चार वर्षीय प्रिंस लुइस के साथ अपनी तस्वीर जारी की।

PunjabKesari

तस्वीर विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन के आधिकारिक केंसिंग्टन पैलेस के ट्विटर अकाउंट पर ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाओं के साथ जारी की गई। मंगलवार को 40 साल के होने जा रहे प्रिंस विलियम ने अपने संदेश में कहा था- दुनिया भर के पिताओं और दादाओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं!"

Related News