22 DECSUNDAY2024 10:42:06 PM
Nari

द्दढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण हैं Vignesh! डिलीवरी बॉय का काम करते हुए बनें सरकारी अफसर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Jul, 2023 01:03 PM
द्दढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण हैं Vignesh!  डिलीवरी बॉय का काम करते हुए बनें सरकारी अफसर

द्दढ़ संकल्प के साथ परिश्रम करो तो कुछ भी नामुनकिन नहीं है। ऐसा ही कुछ मजबूत इच्छा शक्ति से तमिलनाडु के डिलीवरी बॉय विग्नेश ने लोक सेवा आयोग परीक्षा (Tamil Nadu Public Service Commission Exam) पास कर ली है। जोमैटो ने भी अपनी कर्मचारी विग्नेश की उपलब्धि को सेलिब्रेट करते हुए ट्विट भी किया। कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं....

दरअसल, ये कहानी है विग्नेश नाम का शख्स की है जो जोमैटो में डिलीवरी बॉय के काम कर रहे थे, और साथ-साथ में उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लियर की है। इस परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने 12 जुलाई को जारी हुआ था, जिसके जोमैटो ने ट्विटर पर विग्नेश की फोटो शेयर की है। ज़ोमैटो डिलीवरी वैलेट के रूप में अपनी कठिन नौकरी के बावजूद, विग्नेश अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहे और इसके लिए अथक परिश्रम किया। उनका समर्पण और दृढ़ता सफल रही और उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

ज़ोमैटो के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है, ''विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने ज़ोमैटो डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की है। बता दें इस पोस्ट को अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कई यूजर्स इस पर रिएक्ट भी कर चुके हैं। एक ने लिखा- बस इतना dedication चाहिए लाइफ चाहिए। दूसरे ने कहा, ' बधाई हो।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें कि तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा TNPSC द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा है। TNPSC ने 12 जुलाई को कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा ग्रुप 4 का रिजल्ट जारी किया था। यह परीक्षा ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, बिल कलेक्टर ग्रेड- I, बिल कलेक्टर, फील्ड सहायक और स्टोर कीपर जैसे विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है।  

Related News