कुछ फैशन सदाबहार होते हैं, जिनमें से एक है डेनिम। मौसम चाहे कोई भी हो यह हमेशा सुपरहिट ही रहता है। डेनिम की जींस तो हर उम्र के लोगों को पसंद आती ही है, अब इस फैब्रिक में कई नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। यही कारण है कि शॉर्ट ड्रेस, मिडी ड्रेस, जंपसूट और शर्ट आदि की अच्छी वेराइटीज ऑप्शन में हैं। इन दिनों डेनिम ऑन डेनिम काफी ट्रेंड में है बॉलीवुड के कई सितारों को भी इस फैशन को फॉलो करते देखा जा रहा है। डेनिम के साथ कूल लुक क्रिएट करने के लिए यहां से आइडिया ले सकते हैं।
शॉर्ट्स
ईजी-ब्रीजी कूल लुक के लिए डेनिम शॉर्ट्स के साथ प्लेन टी-शर्ट पहन सकते हैं। इसके साथ डेनिम जैकेट और इसी फैब्रिक के स्नीकर शूज से पूरा लुक क्लासी लगेगा। इस मौसम के लिए यह एकदम परफेक्ट रहेगा।
बैगी जीन्स
कई एक्ट्रेस मोनोक्रोम लुक को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी कर चुकी हैं। आप डेनिम क्रॉप टॉप के साथ डेनिम फैब्रिक से बनी ही बैगी जीन्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई आप्शन मिल जाएंगे। कुछ हटकर दिखना है तो इसके साथ लाइट जवेलरी ट्राई कर सकती हैं।
पेंसिल स्कर्ट
पेंसिल स्कर्ट के साथ टॉप और जैकेट का लुक काफी पावरफुल लगेगा। पेंसिल स्कर्ट लेते हुए लेंथ का खास ख्याल रखें, ये घुटनों से थोड़ी ऊंची ही अच्छी लगेगी। इस ड्रेस को ऑफिस के साथ-साथ पार्टीज में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है।
डेनिम शर्ट
जीन्स पैंट के साथ टॉप या टी-शर्ट नहीं बल्कि जीन्स की शर्ट पहनने का भी चलन भी खूब चल रहा है। इसके साथ ब्राइट मेकअप, गोल्डन हूप इयररिंग्स काफी कुल और फैशनेबल लुक देगा।
वन पीस ड्रेस
आप वनपीस ड्रेस को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं, इसे कैरी करने के कई तरीके हैं। इसमें आप शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
आप इसमें स्लीव्स को यूनिक तरीके से स्टाइल करके अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं। वन पीस में डेनिम जंपसूट से एक अच्छा ऑप्शन है।