07 FEBFRIDAY2025 1:42:52 AM
Nari

"कपड़े खून में लथपथ , तैमूर का पकड़ा हुआ था हाथ ... " डॉक्टर ने बताया किस हाल में अस्पताल आए थे सैफ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jan, 2025 03:36 PM

नारी डेस्क: अकसर हम फिल्मों में देखते हैं कि लड़ाई- झगड़े के दौरान गंभीर चोटें लगने के बावजूद भी हीरो हिम्मत नहीं हारता, वह आखिरी दम तक लड़ता रहता है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने रील नहीं रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही किया। वह ना सिर्फ अकेले चोर से भीड़ गए बल्कि बुरी तरह जख्मी होने के बावजूद वह खुद अपने पैरों से चलकर अस्पताल के अंदर आए। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें असली हीरो का टैग भी दे दिया है। 

PunjabKesari
 बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को हाल ही में उनके बांद्रा स्थित घर में एक लुटेरे द्वारा हमला किए जाने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीलावती अस्‍पताल के चीफ ऑपरेट‍िंग ऑफिसर (सीओओ) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब सैफ घटना के बाद अस्‍पताल आए तो वही पहले डॉक्‍टर थे ज‍िन्‍होंने उन्‍हें अटैंड क‍िया था।  उन्होंने कहा- खून से लथपथ एक्टर शेर की तरह अंदर घुसे। इस दौरान तैमूर भी उनके साथ ही था।

PunjabKesari
डॉक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- आपने फिल्‍मों के हीरो तो खूब देखें होंगे, लेकिन सैफ अली खान अस्‍पताल में एक रीयल हीरो की तरह आए, जब वह अस्‍पताल आए तो उनके कपड़े खून में लथपथ थे। वह ऑटो से उतरे और उस दौरान उनका बेटा उनके साथ था, वो क‍िसी असली हीरो की तरह अस्‍पताल में आए थे। डॉक्‍टर का कहना है कि ज‍िस पॉज‍िट‍िव अंदाज से सैफ र‍िकवरी कर रहे हैं, वह तारीफ के काब‍िल है। 

PunjabKesari

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 जनवरी 2025 की सुबह सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक हमलावर ने 2.5 इंच के चाकू से हमला किया था। एक चोर से लड़ने की कोशिश में उन पर कई बार चाकू से वार किया गया। उन्हें चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो उनकी रीढ़ के करीब हैं। डॉक्टरों ने कथित तौर पर उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाल दिया है।  अब उन्हें 1 हफ्ते तक बेडरेस्‍ट की सलाह दी गई है।
 

Related News