31 JANSATURDAY2026 10:47:01 PM
Nari

‘ दिखाओ किसे पीरियड्स आए हैं…’  जांच के लिए स्कूल में छात्राओं के टीचर ने उतरवाए कपड़ें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jul, 2025 01:50 PM
‘ दिखाओ किसे पीरियड्स आए हैं…’  जांच के लिए स्कूल में छात्राओं के टीचर ने उतरवाए कपड़ें

नारी डेस्क: जहां एक तरफ हम देश की बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के वादे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के साथ शर्मनाक हरकतें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। एक स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेक किया गया कि उन्हें पीरियड्स आए हैं या नहीं।  इस घटना की जानकारी मिलने के बाद  छात्राओं के परिजनों ने विरोध किया है, और इसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। 
 

यह भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये गलती
 

यह  शर्मनाक घटना सामने आई है मुंबई के ठाणे स्थित एक स्कूल की। दरअसल स्कूल के बाथरूम में जब खून के धब्बे पाए गए तो  पांचवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं को बुलाकर यह धब्बे दिखाए गए। लड़कियों को दो ग्रुप में बांटा गया. जिन लड़कियों ने कहा कि उन्हें पीरियड्स हो रहे हैं, उनसे टीचर्स ने अपने अंगूठे का निशान देने को कहा गया। जिन्होंने मासिक धर्म होने से इंकार कर दिया उन्हें एक लेडी स्टीवर्ड्स बाथरूम ले गई और एक-एक के कपड़े उतरवाकर उनके पीरियड्स की जांच की गई। 
 

यह भी पढ़ें: लड़ाकू विमान हादसे ने तबाह किया हंसता- खेलता परिवार
 

छात्राें की शिकायत के आधार पर पर स्कूल की प्रिंसिपल, चार टीचर्स, स्टीवर्ड्स और दो ट्रस्टियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया। वहीं स्कूल पहुंचकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और महिला प्रिंसिपल और अटेंडेंट की गिरफ्तारी की मांग की। इस घटना ने बच्चियों के माता- पिता की चिंता बढ़ा दी है। 

Related News