22 DECSUNDAY2024 4:46:29 PM
Nari

किचन से गार्डन तक... Tea Pot को क्रिएटिव बनाकर करें सजावट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Aug, 2020 02:31 PM
किचन से गार्डन तक... Tea Pot को क्रिएटिव बनाकर करें सजावट

टी पॉट यानि केतली सिर्फ चाय की चुस्की के काम ही नहीं आता बल्कि आप इससे घर की सजावट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखानी है। थोड़ी-से कलर और अपनी क्रिएटिविट सोच से केतली को रंग कर आप सजावट के लिए यूज कर सकते हैं। इसलिए अगर आपके घर में भी पुरानी केतली पड़ी है तो उसे बेकार ना समझे बल्कि घर की सजावट के लिए इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

चलिए हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप पुरानी केतली को नया रूप देकर डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

आप पुरानी पड़ी केतली पर अलग-अलग थीम के पेंट करके इसे घर के इंटीरियर में भी बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप एक या दो गिलास को पेंट करके शोकेस में सजा कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

केतली को आप इंडोर प्लांट या गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए भी यूज करें।

PunjabKesari

अगर आप मुश्किल डिजाइन्स नहीं बना सकते तो फूलों के आसान डिजाइन्स बनाकर भी डैकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

घर को वीटेंज लुक देना चाहते हैं तो केतली को पेंट करके यूं भी सजावट कर सकते हैं। आप चाहें तो यह आइडिया शादी के फंक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

केतली पेंट करने के लिए यह आइडिया भी काफी यूनिक है। इसे आप बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं।


PunjabKesari

आप केतली पर अपने शहर का नाम भी लिख सकते हैं।

PunjabKesari

Related News