03 NOVSUNDAY2024 2:53:06 AM
Nari

कई बीमारियों से बचना है तो करें दिन में 10-12 गिलास पानी का सेवन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Oct, 2022 12:01 PM
कई बीमारियों से बचना है तो करें दिन में 10-12 गिलास पानी का सेवन

पानी का बिना जिंंदगी जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसे में पानी हमारे लिए एक जरूरत ही नहीं बल्कि अपने शरीर को क्रियाशील रखने का तरीका भी है। हमारा शरीर लगभग 70 प्रतिशत पानी का होता है। इसलिए शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए दिन में कम से कम 10-12 गिलास पानी पीना आवश्यक होता है। लेकिन बहुत लोग पानी पीने में लापरवाही बरतते हैं जिसके चलते कई बार शरीर में पानी की कमी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, डिहाइड्रेशन होने से पूर्व ही हमारा शरीर पानी की कमी के संकेत देने लगता है, ऐसे में इन संकेतों को भांप कर भरपूर पानी पीने से डिहाइड्रेशन का शिकार होने से बचा जा सकता है। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ संकेतों के बारे में-

PunjabKesari symptoms of dehydration, symptoms of less water intake, what happens when there is a lack of water in the body, how to increase the amount of water in the body, disadvantages of drinking less water

डिहाइड्रेशन से दिमाग पर असर

हमारे शरीर का दो तिहाई हिस्सा पानी ही होता है। शरीर से रोजाना 2.5 लीटर पानी पानी निलकता है। पानी की चोड़ी सी भी कमी व्यक्ति के दिमाग और पर गहरा असर डालती है। ऐसे में यदि पर्याप्त मात्रा में पानी न पीया जाए तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डिहाइड्रेशन होने पर ब्रेन की काम करने की क्षमता धीमी हो जाती है। आपको जानना चाहिए कि जिस तरह हमारी बॉडी का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी है, वैसे ही अगर दिमाग की बात करें तो यह भी 70 प्रतिशत लिक्विड ही है। डिहाइड्रेशन की स्थिति में हमारा दिमाग किसी एक काम पर फैकस नहीं कर पाता है। बेचैनी, छटपटाहट जैसी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि जब हम पानी पीते हैं या लिक्विड डायट लेते हैं तो हमें शांति का एहसास होता है।

PunjabKesari symptoms of dehydration, symptoms of less water intake, what happens when there is a lack of water in the body, how to increase the amount of water in the body, disadvantages of drinking less water

अधिक भूख लगना

अगर आपको बार-बार भूख लगती है तो ये आपके शरीर में पानी की कमी के कारण हो सकता है। साथ ही अगर अधिक मात्रा में मीठा खाने का मन करे तो इसका महतब है ब्‍लड शुगर लेवल नीचे गिर रहा है। इसके लिए भी पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना अच्छा होता है।

PunjabKesari symptoms of dehydration, symptoms of less water intake, what happens when there is a lack of water in the body, how to increase the amount of water in the body, disadvantages of drinking less water

पीले रंग के युरिन का पास होना

यूरिन का रंग जितना अधिक हल्का होता है, उसका अर्थ है कि शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा जा रही है। लेकिन, यूरिन का रंग हल्के पीले से लेकर गाढ़ा पीला हो तो यह डिहाइड्रेशन की निशानी है। डिहाइड्रेशन होने का एक यह भी लक्षण होता है कि पीला यूरिन आने के बाद जलन या तेज खुजली की दिक्कत होना। साथ ही डिहाइड्रेशन होने पर यूरिन की मात्रा भी कम हो जाती है।

PunjabKesari symptoms of dehydration, symptoms of less water intake, what happens when there is a lack of water in the body, how to increase the amount of water in the body, disadvantages of drinking less water

सांस लेने में समस्या

जब हमारे शरीर में पानी की कमी होती है तब व्यक्ति मुंह से सांस लेना शुरु कर देता है और उसके कारण मुंह और गला सुखा-सुखा रहता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूखेपन के कारण मुंह में सलाइवा (थूक) की प्रर्याप्त मात्रा नहीं बन पाती है, जिससे न सिर्फ सांस लेने में परेशानी होती है बल्कि मुंह से बदबू भी आने लगती है।

PunjabKesari symptoms of dehydration, symptoms of less water intake, what happens when there is a lack of water in the body, how to increase the amount of water in the body, disadvantages of drinking less water

सिर दर्द और थकान महसूस होना

जब व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी होने लगती है जब वह खुद को ज्यादा थका हुआ महसूस करने लगता है। जरा सी मेहनत से ही सांस फूल जाती है, जिसके कारणवश ब्लड प्रेशर लो होने लगता है। इसी वजह से व्यक्ति को थकान, घबराहट, सिरदर्द और डेजिनेस ( हर समय नींद का अनुभव करना) की समस्या हो सकती है। 

PunjabKesari symptoms of dehydration, symptoms of less water intake, what happens when there is a lack of water in the body, how to increase the amount of water in the body, disadvantages of drinking less water

Related News