25 MARTUESDAY2025 4:50:10 PM
Nari

Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Mar, 2025 09:23 AM
Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

 नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी संदिग्ध माना गया था। हालांकि, अब सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन सामने आया है।

रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन

रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई द्वारा क्लीन चिट मिलने के कुछ ही समय बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में रिया ने अपने अपकमिंग शो MTV रोडीज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिया ब्राउन कलर की लेदर ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही रिया ने पोस्ट में एक खास गाना लगाया है, जिसका नाम "सैटिस्फाइड" (Satisfied) है, जिसका मतलब है 'संतुष्ट हूं।'

फैंस की प्रतिक्रिया

रिया की इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने पर बधाई भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझे अफसोस है कि आपको इतना कुछ सहना पड़ा। हम सोच भी नहीं सकते। बहुत खुशी है कि फैसले और सीबीआई रिपोर्ट के जरिए सच्चाई सामने आ गई है। हमें आप पर पूरा भरोसा है। चमकते रहिए।"

सीबीआई की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। इसके साथ ही, सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट्स से भी जांच करवाई थी, जिन्होंने इस मामले में किसी भी तरह के फाउल प्ले (दूसरे द्वारा की गई हत्या) से इनकार किया था।

हालांकि, सुशांत के परिवार के पास अब भी यह विकल्प है कि वे इस फैसले के खिलाफ मुंबई कोर्ट में एक पेटिशन (याचिका) दाखिल कर सकते हैं।

इस प्रकार, सीबीआई की रिपोर्ट के बाद अब यह मामला पूरी तरह से क्लोज कर दिया गया है और रिया चक्रवर्ती को इस केस में क्लीन चिट मिल गई है।
 
 

 

 

 

Related News