23 DECMONDAY2024 5:37:22 AM
Nari

Raviwar Ke Upay : रविवार के इन उपायों से करें सूर्य देव को प्रसन्न, चमक जाएगी किस्मत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 30 Sep, 2023 06:47 PM
Raviwar Ke Upay : रविवार के इन उपायों से करें सूर्य देव को प्रसन्न, चमक जाएगी किस्मत

हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य भगवान का होता है। कहते हैं सूर्य देव ग्रेहों के राजा हैं और ग्रेहों में ये सबसे बलवान होते हैं। इस दिन भगवान सूर्य की विधि- विधान से पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है। मान्यता है कि रविवार के दिन जो व्यक्ति सूर्य देव का वर्त रखता है और ये उपाय करता है उसकी हर इच्छा तो पूरी होती ही है, साथ में मां लक्ष्मी भी उनपर प्रसन्न होती हैं...

PunjabKesari

रविवार के दिन करें इस सूर्य मंत्र का जाप

ॐ सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम
ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री
ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:

रविवार के दिन करें ये उपाय

कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें। जल में थोड़ा सा सिंदूर और लाल रंग का फूल भी डाल लें। इससे आपको हर रोगों और कष्टों से भी छुटकारा मिलेगा...

- करियर में सफलता के लिए रविवार को भगवान सूर्य को जल अर्पित करें। इसके साथ ही करीब 108 बार इस मंत्र का जाप करें- ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:।

-   घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए रविवार को नदी या तालाब में जाकर आटे की गोला बनाकर मछलियों को खिलाना चाहिए।

PunjabKesari

-  नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए रविवार के दिन एक हल्दी का टुकड़ा और 2 इलायची अपने पास एक कागज या कपड़े में लपेटकर रख लें। इसके बाग सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद इसे किसी मंदिर में रख दें।

-  व्यापार में लाभ के लिए सफेद रंग के वस्त्र किसी जरूरतमंद को दान करें। इससे लाभ मिलेगा।

- रविवार के दिन गाय माता को हरी घास खिलाने से हर तरह की परेशानी से मुक्ति मिलती है।

- जीवनसाथी की तरक्की के लिए रविवार के दिन ज्वार का दान करें। इससे दोनों के रिश्ते भी मधुर होंगे। 

Related News