23 DECMONDAY2024 3:14:40 AM
Nari

Surbhi Chandna की तरह मिनिमल मेकअप में भी दिखना है हसीन तो ट्राई करें ये लुक्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Sep, 2023 10:40 AM
Surbhi Chandna की तरह मिनिमल मेकअप में भी दिखना है हसीन तो ट्राई करें ये लुक्स

इन दिनों ड्यूई मेकअप काफी ट्रेंड में है और एक्ट्रेस सुरभि कभी ट्रेंड से पीछे नहीं रहती हैं। वो हमेशा परफेक्ट मेकअप करती हैं, वो भी इतनी खूबसूरती से की देखने वालों की नजर नहीं हटती है। आइए आज आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं एक्ट्रेस के मिनिमल मेकअप इंस्पिरेशन , जिससे बस देखने वालों की नजर आपसे हटेगी नहीं....

मोनोटोन मैजिक

इस लुक को कॉपी करने के लिए पिंक ब्लश, पिंक शैडो और न्यूड पिंक लिपस्टिक अप्लाई करें और लुक को मस्कारा के कोट के साथ कंप्लीट करें।

PunjabKesari

सॉफ्ट colors

ऐसा मेकअप उनके लिए बेस्ट हैं जो थोड़ी फ्लर्टी और थोड़ी चार्मिंग लुक चाहते हैं।

लव फॉर न्यूड

एक्ट्रेस का न्यूड मेकअप के लिए लव किसी से नहीं छुपा है और वह अक्सर इसे स्पोर्ट करते दिखती हैं।

स्मोकी आईज

स्मोकी आईज हर किसी के लिए पर परफेक्ट मेकअप लुक है। इसे न्यूड लिप्स के साथ पेयर करें।

PunjabKesari

बोल्ड मी

पार्टी के लिए रेडी दिखना है तो सुरभि के बोल्ड लिप्स से इंस्पिरेशन लें।

PunjabKesari

वेवी हेयर

एथनिक हो या वेस्टर्न, हर लुक के साथ वेवी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है। सुरभि का ये लुक इस बात को साबित करता है।

PunjabKesari

परफेक्ट विंग्स

विंग्स अभी भी ट्रेंड में है और काफी समय तक रहने वाले हैं तो आप इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

PunjabKesari

शिमर एंड शाइन

एक्ट्रेस का सिल्वर शिमरी शैडो आपके किसी भी डिनर आउटफिट को कॉम्पलीमेंट करेगा।
 

Related News