11 DECWEDNESDAY2024 8:40:22 AM
Nari

अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams ने खुद बताया अपना हाल, बोली- "मेरी जांघें बड़ी हो गई हैं "

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Nov, 2024 06:48 PM
अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams ने खुद बताया अपना हाल, बोली-

नारी डेस्क: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने खुद सामने आकर  लोगों को आश्वस्त किया है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर उनकी हालत अच्छी है।  सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में बीते 6 महीनों से फंसी हुई हैं, ऐसे में उनको लेकर दुनिया की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। 

PunjabKesari

पिछले हफ्ते नासा का एक तस्वीर सामने आने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई रही थी, क्योंकि तस्वीर में विलियम्स काफी दुबली दिख रही थीं। हालांकि, अब विलियम्स ने अपने स्वास्थ्य को लेकर की जा रही इन सभी दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस पर पूरी तरह स्वस्थ हैं। एक वीडियो  में, अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर ने द डेली मेल और द न्यूयॉर्क पोस्ट जैसे मीडिया आउटलेट्स द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब दिया।

PunjabKesari
अंतरिक्ष यात्री विलियम्स ने ISS से वीडियो साक्षात्कार में बताया कि उनका वजन अंतरिक्ष में आने के समय जितना ही है। उन्होंने कहा कि वह अच्छे स्वास्थ्य में हैं और माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव को रोकने के लिए मेहनत कर रही हैं, जैसे सभी अंतरिक्ष यात्री करते हैं, ताकि मांसपेशियों और हड्डियों पर असर न पड़े। वहीं 
नासा ने भी उनकी अच्छी सेहत की पुष्टि करते हुए उन अफवाहों का खंडन किया है, जो उनके स्वास्थ्य पर संदेह जताती हैं।

PunjabKesari
विलियम्स ने अपने दैनिक वर्कआउट रूटीन के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें व्यायाम बाइक चलाना, ट्रेडमिल पर दौड़न शामिल है। इन गतिविधियों की वजह से उनके शरीर में उल्लेखनीय बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा-  "मेरी जांघें थोड़ी बड़ी हो गई हैं, मेरा बट थोड़ा बड़ा हो गया है," ।अंतरिक्ष यात्री का आई.एस.एस. पर विस्तारित प्रवास 6 जून को शुरू हुआ, जब वह और नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल पर सवार होकर वहां पहुंचे, जिसे शुरू में 10 दिवसीय मिशन के रूप में योजनाबद्ध किया गया था।

Related News