
नारी डेस्क: गोविंदा और सुनीता आहूजा इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों के अलगाव और मतभेदों को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि, इन खबरों का सुनीता ने कई बार खंडन किया है लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने हिंट दिया कि उनका रिश्ता तनावपूर्ण हो चुका है। इस इंटरव्यू में सुनीता ने एक स्टार की पत्नी होने की मुश्किलों के बारे में भी खुलकर बात की।
लिंक-अप अफवाहों को कैसे हैंडल करती थीं सुनीता?
सुनीता आहूजा ने 'डेकेन विद आसिफ' को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि एक अभिनेता से शादी करने के लिए मजबूत व्यक्ति होना चाहिए क्योंकि वे अक्सर अपनी हीरोइनों के साथ अपना अधिकतर समय बिताते हैं। सुनीता ने कहा, "38 साल हो गए हैं। ये सारी लिंक-अप अफवाहें उन दिनों की हैं जब हम जवान थे। मैंने बहुत सारी अफवाहें सुनीं लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। यदि सुनीं भी तो भी मैंने उन्हें नजरअंदाज किया। मैं बहुत दृढ़ निश्चयी हूं।"
गोविंदा पर विश्वास में आया बदलाव
जब सुनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें अब भी अपने पति गोविंदा पर विश्वास है तो उन्होंने कहा, "मैं उन पर भरोसा करती थी। लेकिन अब मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे उन पर उतना विश्वास है। एक हीरो की पत्नी बनने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है। वो अपना ज्यादातर समय अपनी हीरोइनों के साथ बिताते हैं, अपनी पत्नियों के साथ नहीं।"

सुनीता ने आगे कहा, "मैं गोविंदा को दिल से प्यार करती हूं, और हमेशा करती रहूंगी, लेकिन अब क्या कह सकती हूं, यह समय ही बताएगा।"
सास की वजह से गोविंदा के घर में रह रही हूं
इसी इंटरव्यू में सुनीता ने यह भी बताया कि वह गोविंदा के घर में अपनी सासू मां की वजह से रह रही हैं। उन्होंने खुलासा किया, "एक बार सासू मां ने गोविंदा से कहा था कि अगर तूने सुनीता को छोड़ दिया, तो तू भिखारी हो जाएगा।" सुनीता ने बताया कि उन्होंने कभी भी गोविंदा के लिंक-अप्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, "गोविंदा मेरे बिना नहीं रह सकते। वह तीसरे व्यक्ति के लिए अपना परिवार कभी नहीं तोड़ेंगे।"
सुनीता और गोविंदा के रिश्ते में कुछ तनाव है, लेकिन सुनीता का कहना है कि वह हमेशा अपने पति से प्यार करती रहेंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि उनका भरोसा पहले जैसा नहीं रहा और यह एक पत्नी के लिए बहुत कठिन होता है, खासकर जब उनके पति का ज्यादातर समय फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों के साथ बीतता हो।