23 DECMONDAY2024 7:51:21 AM
Nari

बिजनेस टाइकून Sudha Reddy ने किया रेड कार्पेट पर डेब्यू, फाल्गुनी शेन पीकॉक की साड़ी में लगी खूबसूरत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 May, 2023 10:38 AM
बिजनेस टाइकून Sudha Reddy ने किया रेड कार्पेट पर डेब्यू, फाल्गुनी शेन पीकॉक की साड़ी में लगी खूबसूरत

अरबपति बिजनेस टाइकून सुधा रेड्डी ने दुनिया के सबसे फेमस फिल्म फेस्टिवल कान्स में दूसरे दिन रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। उन्होंने Director मार्टिन स्क्रोसेस और हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए रेड-कार्पेट पर वॉक किया।

PunjabKesari

 

इस दौरान उन्होंने डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक की पीच पर्ल ड्रेप साड़ी पहनी हुई थी। साड़ी के साथ एक लंबा सा ट्रेल भी था, जिसमें हाथ से बने गुलाब और स्पार्कलिंग क्रिस्टल थे। ये ड्रेस वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही थी। 

PunjabKesari

जटिल कशीदाकारी चोली के साथ नाजुक ट्यूल का Combination, लाजवाब है। वहीं Jewelry की बात करें तो उन्होंने पीएमजे ज्वेल्स के बने हाथ के दस्ताने और डॉयमंड नेकपीस पहना।  हर्मीस के गहरे लाल रंग के हैंडबैग के साथ उन्होंने अपना लुक complete  किया । उनके डार्क मेकअप किया था और बालों  को विंटेज हॉलीवुड स्टाइल में बनाया।

PunjabKesari

बता दें रेड्डी हैदराबाद की पहली नॉन-फ़िल्मी सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने स्टार-स्टडेड फेस्टिवल में शिरकत की है।

Related News