हिन्दू धर्म में मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व होता है। शादी के पावन मौके पर एक दूल्हा जब दुल्हन को मंगलसूत्र बांधता है तो वो दोनों एक-दूसरे के साथ बंध जाते है। कहा जाता है कि अगले सात जन्म तक यह 'मंगल' यानी 'शुभ' और 'सूत्र' यानी 'धागा' उन दोनों को एक साथ रखने में सक्षम रखेगा। इतने स्पेशल और शुभ चीज के भी बहुत सारे डिज़ाइन मार्किट में आ चुके है। उसमें से एक है सब्यसाची मुखर्जी का डिज़ाइन किया हुआ मंगलसूत्र। आइए आपको इस मंगलसूत्र की डिटेल्स के बारें में बताते है।
यह मंगलसूत्र कट डायमंड्स, 18 कैरट सोना, रोज कट डायमंड्स और जेम्बियन पन्ने व रूबी से तैयार हुआ है। इसका नाम भी इसकी तरह आलिशान है। सब्यसाची ने इसका नाम 'द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र' रखा है। इसकी कीमत 195000 रुपए है।
आइए आपको कुछ और मंगलसूत्र के डिज़ाइन दिखातें है।