बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। पिछले साल से लेकर अब तक उनका मदद करने का सिलसिला जारी है। इस बीच एक बार फिर सोनू सूद ने एक नई पहल की है। एक्टर की इस पहल के तहत अब लोग घर बैठे ही अपना कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकरी दी है।
सोनू सूद ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें लिखा है, 'फ्री कोविड हेल्प। मदद आपके घर तक आएगी।' इसमें डाॅक्टर्स से सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर भी दिया गया है।
पोस्टर शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'आप आराम करो। मुझे टेस्ट को संभालने दें। मुफ़्त कोविड की मदद @HealWell24 @Krsnaa_D के साथ।'
गौरतलब है कि सोनू सूद पिछले साल से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया था जिसके माध्यम से वे देशभर में अस्पताल में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। लोगों की मदद कर रहे एक्टर खुद भी कोरोना का शिकार हो गए थे इसके बावजूद वह मदद करने से पीछे नहीं हटे। हालांकि अब वह कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं।