23 DECMONDAY2024 2:16:45 AM
Nari

घायल ऑटो ड्राइवर की सर्जरी करवाएंगे सोनू सूद, बोले- हाथ कैसे कटने देंगे भाई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Oct, 2020 12:49 PM
घायल ऑटो ड्राइवर की सर्जरी करवाएंगे सोनू सूद, बोले- हाथ कैसे कटने देंगे भाई

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। एक्टर के नेक काम का सिलसिला अभी तक रुका नहीं है। वह अभी भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। वहीं सोनू सूद की इसी दरियादिली ने एक शख्स का हाथ कटने से बचा लिया है। 

PunjabKesari

जी हां, कुनाल सिंह राजपूत नाम के एक शख्स ने एक्टर से अपने पड़ोसी के लिए मदद की गुहार लगाई है। कुनाल ने ट्विटर पर सोनू सूद और नीति गोयल को टैग करते हुए लिखा, 'मेरे पड़ोसी जो ऑटो ड्राइवर है एक्सीडेंट में हाथ जख्मी हो गय था। सही इलाज नहीं होने के कारण आज 6 महीने बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया है। घाव बढ़ रहा है, आप उनका हाथ काटने से बचा लो बहुत गरीब है, छोटे बच्चें हैं घर में खाने को भी नहीं है।' 

 

अपनी पोस्ट के साथ कुनाल ने कैप्शन में लिखा, 'सोनू सूद और नीति गोयल दीदी अभी तक कोई काॅल नहीं आया है। कृप्या दीदी उनको तुरंत इलाज की जरूरत है नहीं तो इंफेक्शन के कारण उनका हाथ कट जाएगा। कृप्या उन्हें बचा लो। वह ऑटो चलाते हैं घर में एक ही कमाने वाला है। बच्चे भी छोटे हैं।' 

 

कुनाल के इस ट्वीट के बाद सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, 'हाथ कैसे कटने देंगे भाई? आपकी सर्जरी 12 अक्टूबर को फिक्स है। अपनी ऑटो में घूमा देना कभी।'

Related News