15 JANWEDNESDAY2025 4:19:37 PM
Nari

दबंग खान पर भड़की सिंगर सोना मोहापात्रा, कहा- पिता को आगे कर देते हैं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Jun, 2020 06:14 PM
दबंग खान पर भड़की सिंगर सोना मोहापात्रा, कहा- पिता को आगे कर देते हैं

बाॅलीवुड गायिका सोना मोहापात्रा ने एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है। हाल ही में सलमान ने अपने फैंस से अपील की थी कि वह सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का इस मुश्किल घड़ी में साथ दें। लेकिन सोना मोहापात्रा इस अपील की आलोचना करती हुईं नजर आई हैं। उन्होंने इसे पीआर स्टंट बताया है।

सोना मोहापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोस्टर ब्वॉय की ओर से एक 'बड़े दिल वाला' पीआर मूव। सच में उन्हें उन धमकियों के लिए मांफी मांगने की जरूरत नहीं थी, जो उनकी डिजिटल आर्मी ने इससे पहले भी दूसरों को डराने और धमकाने के लिए भेजीं। हर बार जब वह बुरे फंसते हैं, तो अपने पिता को आगे कर देते हैं।' सोशल मीडिया पर सोना का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

बता दें सलमान खान ने अपील करते हुए लिखा था, 'मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करता हूं कि वह सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है।'

Related News