05 DECFRIDAY2025 7:24:46 PM
Nari

ब्यूटी पार्लर वाली ने किया ऐसा मेकअप, मां को ही नहीं पहचान पाया बेटा, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 25 Jul, 2025 02:58 PM
ब्यूटी पार्लर वाली ने किया ऐसा मेकअप, मां को ही नहीं पहचान पाया बेटा, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

नारी डेस्क: इंटरनेट पर एक बेहद मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर नेटिजन्स खूब हंसी मजाक कर रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब एक महिला ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर घर लौटती है तो अपने हैवी मेकअप की वजह से उसका छोटा बच्चा उसे पहचानने से मना कर देता है। इतना ही नहीं, जब मां बच्चे को गोद में लेकर प्यार करती है तो वह घबराकर जोर-जोर से रोने लगता है। इस मजेदार हालात में महिला की प्रतिक्रिया देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

ब्यूटी पार्लर से सज-धजकर लौटी महिला

वीडियो में महिला ब्यूटी पार्लर से बहुत ही खूबसूरत और चमकदार लुक में लौटती दिख रही है। उसके चेहरे पर भारी मेकअप है और गले में कई ज्वैलरी भी पहनी हुई है। जब वह अपने मासूम बेटे को गोद में उठाती है, तब एक मजेदार वाकया सामने आता है। बच्चा अपनी मां के इस बदले हुए रूप को देखकर बिलकुल हक्का-बक्का रह जाता है और उसे पहचानने से इनकार कर देता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshu Kumari (@anshu_kumari_934)

वीडियो में महिला बेटे को प्यार से दुलारती है लेकिन बच्चा उसे अपनी मां मानने को तैयार नहीं होता। इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगता है, जिसे देखकर बच्चे के पिता को उसे गोद में लेना पड़ता है। इस मजेदार पल में महिला कहती है, "हे भगवान, मेरा बेटा मुझे ही पहचान नहीं पा रहा है। ये क्या हो गया?" फिर बेटे की तरफ देखकर कहती है, "मैं ही तुम्हारी मां हूं।" यह पल वाकई दिल को छू लेने वाला और हँसी से भरपूर है।

ये भी पढ़े: राजस्थान में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से मलबे में दबे 60 बच्चे, 4 की मौत

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल

यह वीडियो अंशु कुमारी नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @anshu_kumari_934 पर 27 फरवरी को पोस्ट किया था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इसके व्यूज लाखों में पहुंच चुके हैं। वीडियो पर मिले कमेंट्स भी काफी मजेदार हैं, जो इस वायरल वीडियो की लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

इस वीडियो पर नेटिजन्स ने मजाकिया और दिलचस्प टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, “और पोत लो चेहरा।” दूसरे ने हँसते हुए कहा, “लगता है पुट्टी ज्यादा लग गई।” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बेटा चेहरा धोएगा तो तेरी मम्मा ही निकलेगी।” इस तरह के मजेदार कमेंट्स वीडियो की लोकप्रियता को और बढ़ा रहे हैं।

Related News