08 SEPSUNDAY2024 6:40:54 PM
Nari

अगस्त्य के साथ फिर इंडिया आई नताशा, डेढ़ महीने बाद अपने बेटे से मिले हार्दिक पांड्या

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Sep, 2024 12:24 PM
अगस्त्य के साथ फिर इंडिया आई नताशा, डेढ़ महीने बाद अपने बेटे से मिले हार्दिक पांड्या

नारी डेस्क: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक ने हाल ही में खूब सुर्खियाँ बटोरीं। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। काफी लंबे समय तक सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की चर्चा होती रही और आखिरकार 18 जुलाई को कपल ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक को कंफर्म कर दिया। हार्दिक पांड्या से अलग होते ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर अपने मायके सर्बिया चली गई थीं। उन्होंने बेटे का बर्थडे भी सर्बिया में ही मनाया था। लेकिन तलाक के डेढ़ महीने बाद  नताशा भारत लौट आई हैं। आइए जानते हैं  पूरा मामला क्या हैं ।  

 तलाक की घोषणा और नताशा का सर्बिया जाना

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय रही। अंततः 18 जुलाई को, इस कपल ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की पुष्टि की। तलाक के तुरंत बाद, नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं। सर्बिया में रहते हुए, नताशा ने अगस्त्य का बर्थडे भी वहीं मनाया। यह कदम नताशा ने अपने और बेटे की निजी ज़िंदगी को शांत रखने और कुछ समय के लिए अपने देश लौटने के लिए उठाया था। 

PunjabKesari

नताशा का भारत लौटना और बेटे की पिताजी से मुलाकात

डेढ़ महीने की अवधि के बाद, नताशा स्टेनकोविक भारत लौट आई हैं। भारत लौटते ही उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे अगस्त्य को पापा हार्दिक के घर छोड़ा। हार्दिक पांड्या की भाभी और अगस्त्य की आंटी, पंखुड़ी पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पंखुड़ी अगस्त्य को गोदी में उठाकर उन्हें स्टोरी सुना रही थीं। साथ ही, पंखुड़ी के बेटे भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, जो दर्शाता है कि पंखुड़ी और अगस्त्य ने क्वालिटी टाइम बिताया

नताशा और हार्दिक की शादी की यादें

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 2020 में एक साधारण फंक्शन के माध्यम से शादी की थी। पिछले साल, इस कपल ने एक भव्य समारोह आयोजित किया, जिसमें हिंदू और क्रिस्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे। हालांकि, जुलाई में अलग होने के बाद कपल ने साझा किया कि वे अपने बेटे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे, और दोनों के बीच की यह व्यवस्था उनके बेटे के भविष्य के लिए सुनिश्चित की गई।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर नताशा के क्रिप्टिक पोस्ट

पति हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद, नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए। इन पोस्ट्स को देखकर फैंस ने अनुमान लगाया कि तलाक की वजह हार्दिक का सेल्फ-सेंट्रिक व्यवहार हो सकता है। नताशा के इन पोस्ट्स ने उनके और हार्दिक के रिश्ते के बारे में कई सवाल उठाए और चर्चा को और भी तेज कर दिया।

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की घटनाएँ उनके व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण बदलावों को दर्शाती हैं। जहां नताशा ने अपने बेटे के साथ समय बिताने के लिए सर्बिया की यात्रा की, वहीं भारत लौटकर उन्होंने हार्दिक के परिवार के साथ भी बेटे की मुलाकात सुनिश्चित की। इस दौरान सोशल मीडिया पर किए गए क्रिप्टिक पोस्ट्स ने भी चर्चा को बढ़ाया। अब देखना होगा कि भविष्य में इस कपल की निजी ज़िंदगी में और कौन से बदलाव आते हैं।


 

Related News