22 DECSUNDAY2024 11:11:40 PM
Nari

तो इसलिए कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों के फोन हुए थे बैन, सालों बाद सनी ने बताई वजह

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jul, 2024 01:49 PM
तो इसलिए कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों के फोन हुए थे बैन, सालों बाद सनी ने बताई वजह

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माना जाता है। दोनों  2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस जोड़े की शादी एक बहुत बड़ा जश्न था और इस दौरान मेहमानों के लिए  नो फोन पॉलिसी लागू की गई थी। अब  3 साल बाद विक्की के भाई ने इसे लागू करने का मकसद बताया। 

PunjabKesari
विक्की कौशल के छोटे भाई सनी और कैटरीना कैफ का रिश्ता बेहद प्यारा है। देवर-भाभी की यह जोड़ी एक दूसरे का साथ देने और उन्हें आगे बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में सनी ने ज़ूम से बात करते हुए कहा- "हमने जो किया, वह बहुत दिलचस्प था, हमने ग्राउंड पर नो-फ़ोन पॉलिसी रखी, गोपनीयता या किसी और वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि हमें एहसास हुआ कि लोग इस पल का इतना आनंद ले रहे हैं कि हममें से किसी को भी फ़ोन की ज़रूरत नहीं है।"

PunjabKesari
सनी ने कहा- "मेरे दोस्त, मेरे रिश्तेदार और कैटरीना के रिश्तेदार, सभी ने एक-दूसरे के साथ इतनी अच्छी बॉन्डिंग की, हमने पार्टी की और इतना आनंद लिया कि हमें पता ही नहीं चला कि वे तीन दिन कहां चले गए। कुछ भी छिपाने या दिखाने का कोई दबाव नहीं था। शादी में दबाव लेकर नहीं होती।" उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस नीति ने शादी में सभी को एक-दूसरे के साथ अधिक जुड़ने की अनुमति दी। 

PunjabKesari
इस बीच, काम के मोर्चे पर सनी जल्द ही तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में स्क्रीन साझा करेंगे। दूसरी तरफ, विक्की फिलहाल 'बैड न्यूज' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके बाद उनकी अगली फ़िल्में 'चावा' और 'लव एंड वॉर' हैं।

Related News