22 NOVFRIDAY2024 1:18:39 AM
Nari

कम्फर्ट के साथ रहेंगी वॉर्म, Diwali पर ट्राई करें Silk Outfit

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Oct, 2021 02:00 PM
कम्फर्ट के साथ रहेंगी वॉर्म, Diwali पर ट्राई करें Silk Outfit

क्या आप भी इस दुविधा में हैं कि दिवाली फेस्टिवल या पार्टी में क्या पहनें? हम जानते हैं कि सर्दियों की ठंड से निपटना इतना आसान नहीं है और उससे भी मुश्किल है विंटर फेस्टिवल में स्टाइलिश दिखना। मगर, क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि आप दिवाली पर बिना हीटर और कंपकंपी के भी अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं? ऐसातभी संभव है जब आपके कपड़े रेशम (Silk) से बने हों।

PunjabKesari

सर्दियों के लिए क्यों परफेक्ट रेशन

रेशम दुनिया का सबसे ज्यादा मुलायम, चमकीला और प्राकृतिक रेशा है, जो रेशम कीट कीड़े से बनाया जाता है। यह कपड़ा न केवल स्टाइलिश दिखता है बल्कि शरीर को गर्माहट भी देता है। इस कपड़े की खासियत यह है कि रेशम सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडे रहते हैं।

PunjabKesari

नहीं होगी स्किन एलर्जी

सिल्क के कपड़े में फफूंदी नहीं लगती और ना ही इसमें डस्ट माईट होते हैं। यह कपड़ा हाइपो-एलेर्जेनिक होता है इसलिए इसे पहनने से कोई स्किन एलर्जी भी नहीं होगी।

PunjabKesari

सिल्क से कई फेब्रिक जैसे शिफोन, ओर्गेन्जा, जोर्जट, क्रेप , टसर, साटिन आदि बनाए जाते हैं, जो दुनिया भर में बहुत पसंद किए जाते हैं।

PunjabKesari

आज हम आपको कुछ ऐसे सिल्क आउटफिट्स दिखाएंगे, जिसमें आप कम्फर्टेबल के साथ दीवा की तरह दिखेंगी। तो आप भी इनसे आइडिया लें और दिवाली के लिए तैयार हो जाएं...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News