23 DECMONDAY2024 8:23:04 AM
Nari

सुशांत के निधन को हुए 5 महीने, उसी तारीख पर आई दीवाली, बहन ने फैंस से की ये अपील

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Nov, 2020 11:14 AM
सुशांत के निधन को हुए 5 महीने, उसी तारीख पर आई दीवाली, बहन ने फैंस से की ये अपील

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज यानि 14 नवंबर को 5 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। इस केस की जांच सीबीआई के साथ साथ एनसीबी और ईडी भी कर रही है लेकिन फिलहाल अभी तक सुशांत की मौत की असल वजह सामने नहीं आई। वहीं त्योहर के मौके पर सुशांत का परिवार उन्हें बहुत याद कर रहा है। उनके परिवार ने सुशांत के फैंस और उन्हें सपोर्ट कर रहे लोगों से ये दीवाली सुशांत वाली मनाने की अपील की है। 

PunjabKesari

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर एक्टर की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए लिखा, 'छोटे, गरीब और जरूरतमंद लोगों से मोमबत्तियां या दीया खरीदें ताकि वे भी त्योहार मना सके। उन लोगों को मिठाइयां बांटें जो खरीद नहीं सकते। मानवता को जीवित रखें और जरूरतमंदों की मदद करें।' 

 

इस पोस्ट के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'ये दिवाली .... सुशांत वाली। प्रेम को साझा करें और कई लोगों के दिलों में उम्मीद जगाएं। इस दिवाली को सुशांत सिंह राजपूत के अंदाज में मनाएं।'

Related News