06 DECSATURDAY2025 2:13:18 PM
Nari

Kapoor Family का 'अंग्रेज बेटा' अब कहां? जिनके आगे कुछ खूबसूरत नहीं Kareena-Karishma और Ranbir

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 Mar, 2025 08:25 PM
Kapoor Family का 'अंग्रेज बेटा' अब कहां? जिनके आगे कुछ खूबसूरत नहीं Kareena-Karishma और Ranbir

नारी डेस्कः कपूर खानदान की बात करें तो राज कपूर और उनके बच्चे सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे हैं हालांकि राज कपूर के छोटे भाई शम्मी और शशि कपूर भी इंडस्ट्री के बड़े स्टार रहे हैं लेकिन इनके बच्चों को आगे इंडस्ट्री में इतना फेम नहीं मिल पाया। शशि कपूर के बच्चे एक्टिंग में भले ही ना चल पाए हो लेकिन सोशल मीडिया और गुड लुक के लिए वह हमेशा चर्चा में रहे हैं। शशि के बेटों को कपूर फैमिली के अंग्रेज बच्चे कहा जाता रहा है। हाल ही में शशि कपूर के बेटे करण कपूर पत्नी के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर इवेंट में स्पॉट हुए और वह अरमान जैन की शादी भी अटैंड करते दिखे थे, तब से ही करण कपूर को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। सब जानना चाहते हैं कि वो कहां रहते हैं औऱ क्या करते हैं तो चलिए इस पैकेज में आपको शशि कपूर के बच्चों के बारे में बताते हैं।

शशि कपूर के तीनों बच्चे शक्ल-सूरत से दिखते हैं विदेशी 
PunjabKesari

शशि के तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी। उनके तीनों बच्चे ही विदेशी लगते हैं। दरअसल शशि कपूर ने विदेशी मेम से ही शादी की थी। थिएटर के दौरान उन्हें ब्रिटेन की एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से प्यार हुआ था और अपने से 4 साल बड़ी जेनिफर से ही उन्होंने शादी की थी इसलिए उनके तीनों बच्चे शक्ल-सूरत से अग्रेंज ही लगते हैं। उनके नाना-नानी यानि शशि के सास-ससुर जेफ्री केंडल और लॉरा केंडल भी अभिनेता थे और उन्होंने  शेक्सपियर और शॉ का प्रदर्शन करते हुए अपने थिएटर समूह, शेक्सपियराना के साथ भारत और एशिया का दौरा किया था। उसी दौरान शशि-जेनिफर मिले थे। 

यह भी पढ़ेंः IPS पिता की Actress बेटी की काली करतूत, पिता ने कहा- मेरे करियर पर लग गया दाग
PunjabKesari

तीनों ही बच्चे नहीं बना पाए बॉलीवुड में एक्टिंग से पहचान 

शशि कपूर के बेटे और बेटी भी एक्टिंग कर चुके हैं। कपूर फैमिली के फॉर्नर बेटे करण कपूर तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन फेम उन्हें फोटोग्राफी से मिला। लोग उन्हें बॉम्बे डाइंग मैन के नाम से भी याद करते हैं। अपने करियर की शुरुआत में वह एक फेमस मॉडल थे, जिन्हें बॉम्बे डाइंग के विज्ञापन अभियान ने प्रसिद्धि दिलाई थी हालांकि अब करण अपने परिवार के साथ लंदन में ही रहते हैं और और फोटोग्राफी का बिजनेस चलाते हैं। करण एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर हैं एडवरजाइजमेंट में आने के लगभग 20 साल बाद भी लोग उन्हें बॉम्बे डाइंग मैन के नाम से याद करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी लोरना कपूर और दो बच्चे आलिया और जैक कपूर हैं।

हालांकि खूबसूरती की बात करें तो शशि कपूर के तीनों ही बच्चे विदेशी तो लगते ही है साथ में स्मार्ट और खूबसूरत भी है, इनकी खूबसूरती के आगे तो करीना-करिश्मा और रणबीर कपूर भी फीके से लगते हैं। 
PunjabKesari

करण के बड़े भाई कुणाल भी एक-आदी फिल्म में नजर आए लेकिन बात नहीं बनी तो वह भी एडवरटाइजमेंट के बिजनेस में आ गए। कुणाल कपूर ने सिद्धार्थ फिल्म से करियर शुरु किया लेकिन फिर कुछ फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद वह इसे अलविदा कह गए और कुणाल ने एडवाइजमेंट कंपनी, टेलीविजन कमर्शियल एड का प्रोडक्शन और डायरेक्शन करना शुरू किया। कुणाल की शादी फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी की बेटी शीना से हुई थी। वह भी पेशे से एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं। उनके दो बच्चे हैं, शायरा और ज़हान कपूर । कुणाल और शीना अब तलाकशुदा हैं।
PunjabKesari

शशि कपूर की बेटी संजना ने फिल्म '36 चौरंगी लेन' से शुरुआत की जो उनके पिता ने ही बनाई थी। इस फिल्म में संजना ने अपनी मां के ही यंग लुक की भूमिका निभाई थी लेकिन सफलता तो उन्हें भी नहीं मिला। इसके बाद फिल्में छोड़ उन्होंने थिएटर पर फोक्स कर लिया। खबरें ऐसी हैं कि वह पृथ्वी थिएटर चलाती हैं।
PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः दिमाग के लिए सबसे अच्छा फूड, कभी ब्रेन स्ट्रोक नहीं होने देगा!

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने निर्देशक आदित्य भट्टाचार्य से शादी की लेकिन ये शादी लंबी नहीं चली इसके बाद उन्होंने बाघों के संरक्षण में विशेष योगदान देने वाले वाल्मीक थापर से शादी की । इस शादी से उन्हें एक बेटा है और फैमिली के साथ वह लंदन में रहती हैं। संजना बहुत कम मौकों पर ही फैमिली के साथ स्पॉट होती हैं।
PunjabKesari

कपूर फैमिली, क्रिसमस के मौके पर एक साथ इक्टठी होती है और कुणाल कपूर अक्सर नजर आते हैं हालांकि करण और संजना फैमिली के साथ कम ही स्पॉट होते हैं। अब तो आप जान गए होंगे शशि कपूर के बच्चों के बारे में। जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक करना ना भूलें। 

Related News