22 DECSUNDAY2024 7:07:00 PM
Nari

'सिगरेट पीने चलोगे' King Khan को फैंस ने पूछा डाला ऐसा सवाल, जवाब में ये क्या बोल गए एक्टर

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Jun, 2023 04:17 PM
'सिगरेट पीने चलोगे' King Khan को फैंस ने पूछा डाला ऐसा सवाल, जवाब में ये क्या बोल गए एक्टर

बीते दिन यानी की 25 जून को किंग खान के नाम से जगह बनाने वाले शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं। साल 1992 में 25 जून के दिन एक्टर की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। इस फिल्म में किंग खान के अलावा दिव्या भारती भी दिखी थी। इंडस्ट्री में 31 साल पूरे होने पर शाहरुख ने ट्विटर पर Ask SRK सैशन रखा था। इस सैशन में शाहरुख से फैंस ने कई सारे सवाल किए। वहीं फैंस के जवाब भी शाहरुख ने बहुत ही मजेदार अंदाज में दिए। 

सैशन की शुरुआत में लिखा स्पेशल नोट 

सैशन शुरु करने से पहले शाहरुख ने फैंस के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा। एक्टर ने लिखा कि - 'वाह, अभी अहसास हुआ कि इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर चुका हूं, आज ही के दिन दीवाना फिल्म रिलीज हुई थी, ये एक मजेदार सफर रहा...इसके लिए आप सभी का शुक्रिया...इस मौके पर हम 30 मिनट का #AskSRK सैशन कर सकते हैं।' 

फैंस ने पूछे मजेदार सवाल 

एक फैन ने एसआरके से पूछा कि - 'सर 57 की उम्र में इतने सारे एक्शन स्टंट करने का राज?' इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि - 'बहुत पैनकिलर्स खाने पड़ते हैं भाई।' 

 

अन्य ने कहा कि - 'साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या सर?' इस बात का जवाब देते हुए शाहरुख बोले कि - 'मैं अपनी बुरी आदतों को अकेले ही करता हूं।' 

एक ने फिल्म दीवाना के बारे में पूछते हुए किंग खान से कहा कि - 'एक ऐसी चीज जो आप दीवाना के सेट से कभी भी भूल नहीं पाओगे।' इसका जवाब देते हुए शाहरुख बोले - 'दिव्या जी और राज जी के साथ काम करना।'

एक ने शाहरुख की अचीवमेंट पर सवाल करते हुए पूछा कि - 'आपके लिए इन 31 सालों में सबसे बड़ी अचीवमेंट क्या थी। जवाब देते हुए शाहरुख बोले कि - 'एक ही चीज पर गर्व होता है कि मैं इतने लोगों को एंटरटेन कर पाया।' 

एक प्रेग्नेंट फैन ने एसआरके को प्रश्न पूछते हुए बोला कि - 'सर मैं ट्विन बेबीज के साथ प्रेग्नेंट हूं, मुझे शुभकामनाएं दें कि मैं उन दोनों का नाम पठान और जवान रख सकूं।' इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि - 'शुभकामनाएं लेकिन कृप्या उन्हें कुछ अच्छा नाम दें।'

इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख 

वहीं अगर बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सुनील ग्रोवर, केनी बसुमतारी, आस्था अग्रवाल, रिद्धि डोगरा, योगी बाबू, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्हौत्रा भी दिखने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर 'जवान' में डबल रोल में दिखेंगे। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

PunjabKesari

Related News