22 DECSUNDAY2024 11:59:55 AM
Nari

वेंटिलेटर के साथ 'जवान' देखने पहुंचा फैन, वीडियो देख इमोशनल हुए Shahrukh Khan

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Sep, 2023 05:25 PM
वेंटिलेटर के साथ 'जवान' देखने पहुंचा फैन,  वीडियो देख इमोशनल हुए Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। जब से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तब से रिकोर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अभी 'जवान' को रिलीज हुए सिर्फ 12 दिन हुए हैं और इतनी जल्द ही यह 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फैंस से इतना अच्छा रिस्पांस पाकर शाहरुख फूले नहीं समा रहे हैं। इसी बीच शाहरुख के फैन का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख किंग खान काफी इमोशनल हो गए हैं।

वेंटिलेटर पर रहते फैन ने देखी 'जवान' 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति वेंटिलेटर पर बैठे हुए जवान देखने थिएटर में जा रहा है। इस व्यक्ति का नाम अनीस फारुकी है जो बीमारी के बावजूद भी शाहरुख की फिल्म देखने पहुंचा है। इस वीडियो को खुद रिशेयर करते हुए किंग खान ने ट्वीट किया - 'धन्यवाद मेरे दोस्त, भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत ही आभारी हूं, उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पंसद आई ढेर सारा प्यार।'

बूढ़ी महिलाओं ने भी देखी फिल्म 

कुछ दिनों पहले असम के गुवाहटी से किंग खान के एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया था जिसमें कुछ बूढ़ी महिलाएं वृद्धाश्रम से थिएटर्स में जवान देखने जा रही थी। इस वीडियो पर भी किंग खान ने रिएक्ट किया था और कहा था कि - 'थैंक्यू और उन सभी को बड़ा सा हग खुशी है कि मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता हूं। गुवाहटी, प्लीज उन्हें मेरा प्यार और अपार आभार व्यक्त करें।'

7 सितंबर को रिलीज हुई थी शाहरुख की 'जवान'

इस फिल्म को डायरेक्ट एटली कुमार ने किया है। इसमें शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्हौत्रा, प्रियामणि, रिद्धी डोगरा और सुनील ग्रोवर अहम किरदारों में है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी एक स्पेशल कैमियो है।

PunjabKesari

Related News