22 DECSUNDAY2024 6:56:53 PM
Nari

बॉलीवुड का बेड़ा पार लगाएगी ‘पठान' ! लंबे इंतजार के बाद Theaters पर सुनाई दी तालियां

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Jan, 2023 07:43 PM
बॉलीवुड का बेड़ा पार लगाएगी ‘पठान' ! लंबे इंतजार के बाद Theaters पर सुनाई दी तालियां

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान' के खिलाफ देशभर में जारी अभियान के बावजूद बुधवार सुबह सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई। ‘पठान' बुधवार को सुबह भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज की गई। फिल्म जगत से जुड़े लोग न सिर्फ शाहरुख के लिए बल्कि हिंदी सिनेमा पर छाए काले बादल हटाने के लिए भी फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं।

PunjabKesari
 दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में सुबह छह और सात बजे फिल्म का पहला शो चलाया गया। दक्षिण दिल्ली के पीवीआर सेलेक्ट सिटीवॉक पर सुबह छह बजकर 55 मिनट पर सिनेमाघर में सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। दर्शकों से भरे आईएमक्स थिएटर में हो हल्ले से ऐसा लगा कि सुपरस्टार की वापसी हो गई है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ‘जीरो', ‘फैन' और ‘जब हैरी मेट सेजल' ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

PunjabKesari
 जासूसी-थ्रिलर देखने के लिए दक्षिण दिल्ली के मॉल में इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों में से एक उत्साही युवा महिला ने कहा कि वह जनवरी की ठंड में अपनी नींद का बलिदान देकर केवल शाहरुख के लिए पहला शो देखने आई हैं। शो शुरू होते ही पर्दे पर ‘पठान' का सीबीएफसी प्रमाण पत्र प्रदर्शित होते ही लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया और यह उत्साह अगले दो घंटे 26 मिनट तक जारी रहा।

PunjabKesari
 फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स' के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म गीत ‘बेशरम रंग' को लेकर काफी विवादों में आ गई थी। पर्दे पर जॉन अब्राहम की एंट्री पर लोगों ने काफी तालियां बजाई लेकिन उनका उत्साह शाहरुख की एंट्री पर अधिक हो गया। शाहरुख के पहले संवाद ‘‘जिंदा है'' ने लोगों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही ‘‘ अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है'' पर भी लोगों ने काफी तालियां बजाई। 

PunjabKesari
वहीं विवादों में रहे गीत ‘बेशरम रंग' के साथ ही फिल्म में दीपिका बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आईं। सिनेमाघर में मध्यांतर तक यही जोश बरकरार रहा। फिल्म के दोबारा शुरू होने पर सलमान खान की एंट्री ने लोगों का दिल जीता और सिनेमाघर तालियों और सीटियों के शोर से गूंज उठा। फिल्म के अंत में शाहरुख के संवाद ‘‘पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाज़ी के लिए पठान तो आएगा और पटाखे भी लाएगा'' ने एक बार फिर लोगों में जोश भरा। 

PunjabKesari
फिल्म देखने पहुंचे वसीम ने कहा- ‘‘ मैं कभी सुबह सात बजे कोई फिल्म देखने नहीं आया, लेकिन इस बार मैं यह फिल्म देखना चाहता था। शाहरुख सर की फिल्म चार साल बाद आई है और मैं इसे देखने का मौका नहीं खोना चाहता था।'' अपराजिता ने कहा, ‘‘ मैं शाहरुख खान के लिए यहां आई हूं। मैं उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब थी और उन्होंने निराश नहीं किया। 

PunjabKesari
' ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म लोगों को एक बार फिर सिनेमाघरों तक लाने और हिंदी सिनेमा को अपनी खोई पहचान दिलाने में कामयाब रहेगी। ‘एडवांस बुकिंग' को लेकर भी फिल्म खबरों में रही। ‘पठान' के मंगलवार तक 4.19 लाख टिकट बिक गए थे। विशेषज्ञों ने इसके पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने का अनुमान लगाया है। 


 

Related News