17 SEPTUESDAY2024 12:59:25 AM
Nari

एक Lipstick आपको दे सकती है कौन-कौन सी बीमारी!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 17 Aug, 2024 02:57 PM
एक Lipstick आपको दे सकती है कौन-कौन सी बीमारी!

नारी डेस्क: महिलाओं के नो मेकअप लुक में भी लिपस्टिक को शामिल किया जाता हैं। लिपस्टिक लगाए बिना नो मेकअप लुक पूरा नहीं होता। खूबसूरत दिखने की चाहत में महिलाएं अक्सर ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा उपयोग आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। बता दे कि इन्हे लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हॉर्मोनल सिस्टम में गड़बड़ी, स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं इन प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से स्कन कैंसर (Skin Cancer) तक का खतरा रहता है. ऐसा ही कुछ लिपिस्टिक के साथ भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर लिपस्टिक में Carcinogenic (कार्सिनोजेनिक) नाम का केमिकल होता है, जिससे कैंसर होने का रिस्क ज्यादा रहता है। यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है:

खतरनाक केमिकल्स

अधिकांश ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में विभिन्न प्रकार के हानिकारक केमिकल्स शामिल होते हैं। इनमें से कुछ केमिकल्स हॉर्मोनल सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे हार्मोनल असंतुलन, स्किन इंफेक्शन, और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

PunjabKesari

स्किन कैंसर का खतरा

लंबे समय तक इन प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। उदाहरण के लिए, कुछ लिपस्टिक्स में Carcinogenic (कैंसरजनक) केमिकल्स होते हैं, जो कैंसर का जोखिम बढ़ाते हैं।

लिपस्टिक में हानिकारक तत्व

कई लिपस्टिक्स में खतरनाक तत्व जैसे कि क्रोमियम, लेड, एल्युमिनियम, और कैडमियम पाए जाते हैं। ये तत्व त्वचा के संपर्क में आने पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं।

लिपस्टिक के नुकसान से कैसे बचें

लंबे समय तक उपयोग न करें

यदि संभव हो, तो लिपस्टिक का उपयोग सीमित समय के लिए करें और उसे नियमित रूप से बदलें। हो सके तो रात को सोते समय लिपस्टिक को रिमूव करके ही सोए। 

साधारण और हल्के रंग 

हल्के रंग की लिपस्टिक का उपयोग करें, जो कम केमिकल्स के साथ उपलब्ध होती हैं। लिपस्टिक की जगह अगर आप लिप टिंट का उपयोग करे तो बेहतर होगा। 

PunjabKesari

हाईजीन

लिपस्टिक लगाने से पहले और बाद में अपने होंठों की सफाई करें।

होंठों की नमी

होंठों को हमेशा हाइड्रेटेड रखें, ताकि लिपस्टिक लगाने पर त्वचा में दरारें न आएं और वे सूखे न दिखें।

इन आसान उपायों को अपनाकर आप लिपस्टिक के हानिकारक प्रभावों से बच सकते हैं और अपने होंठों को स्वस्थ रख सकते हैं।

Related News