
नारी डेस्क: यह कहावत मशहूर है कि बाहर से खूबसूरत होना ही काफी नहीं है, आपको अंदर से भी खूबसूरत होना चाहिए। यह बात पूरी तरह खरी उतरती है संजीदा शेख के लिए जो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। वह खूबसूरती के साथ- साथ अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनकी सादगी और एलिगेंट लुक्स में भारतीय आउटफिट्स को मॉडर्न टच देने की कला हर किसी को प्रेरित करती है। आइए जानते हैं संजीदा के फैशन टिप्स, जिनसे आप अपने इंडियन आउटफिट्स को खास बना सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट का जादू
संजीदा शेख अक्सर फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट्स या साड़ियां पहनती हैं। आप भी उनकी तरह हल्के रंगों में फ्लोरल प्रिंट चुनें जैसे पेस्टल या ब्लश पिंक, ज्वेलरी में हल्के झुमके और क्लासिक चूड़ियां जोड़ें।

कुर्ता सेट को बनाएं ग्लैमरस
संजीदा सिंपल कुर्ता सेट को डिफरेंट दुपट्टों और स्टेटमेंट ज्वेलरी से स्टाइल करती हैं। आप भी किसी पार्टी के लिए सिल्क या चंदेरी फैब्रिक में कुर्ता सेट चुन सकती हैं। ज्वेलरी में बड़े ईयररिंग्स या नेकलेस को प्राथमिकता दें।

साड़ी के साथ मॉडर्न टच
संजीदा साड़ी को कैरी करना अच्छे से जानती है। सिंपल डिजाइन वाली केवल बॉर्डर वरदक साड़ियों को आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप भी संजीदा की तरह ग्रे कलर की इस साड़ी को नाइट पार्टी लुक के लिए चुन सकते हैं। ब्लाउज को बैकलेस या डीप नेक में ट्राय कर सकते हैं।

अनारकली और शरारा लुक
संजीदा शेख के अनारकली और शरारा लुक्स हमेशा ग्रेसफुल लगते हैं। आप भी इस तरह मिरर वर्क या हल्के एंब्रॉइडरी वाले आउटफिट्स चुन सकते हैं, हेवी दुपट्टे के साथ लुक को बैलेंस करें। जूतियों या ब्लॉक हील्स के साथ पेयर करें।

मिनिमल मेकअप और हेयरस्टाइल
संजीदा का मेकअप हमेशा मिनिमल और नैचुरल होता है। मेकअप में बीबी क्रीम, न्यूड लिपस्टिक और काजल का इस्तेमाल करें। बालों के लिए स्लीक पोनीटेल या खुला हेयरस्टाइल ट्राय करें।

कंट्रास्ट का इस्तेमाल
संजीदा अपने आउटफिट्स में कंट्रास्ट कलर को बखूबी कैरी करती हैं। आप रेड और ग्रीन, ब्लू और गोल्ड जैसे कंट्रास्ट को अपनाएं। फुटवियर और बैग को भी आउटफिट के साथ मैच करें।

स्टेटमेंट ज्वेलरी का जादू
संजीदा के लुक्स में अक्सर ज्वेलरी का खास योगदान होता है। चोकर, झुमके और कड़े जैसे स्टेटमेंट पीस का इस्तेमाल करें। आउटफिट की एंब्रॉइडरी के अनुसार गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी चुनें।