03 JANFRIDAY2025 8:51:51 AM
Nari

खत्म हुआ इंतज़ार! Sana Makbul बनीं Bigg Boss OTT 3 की विनर, जीती भारी प्राइज मनी

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 03 Aug, 2024 09:39 AM
खत्म हुआ इंतज़ार! Sana Makbul बनीं Bigg Boss OTT 3 की विनर, जीती भारी प्राइज मनी

नारी डेस्क: सना मकबूल खान, जो अपनी खूबसूरती और मॉडलिंग व अभिनय करियर के लिए जानी जाती हैं, ने 'बिग बॉस ओटीटी' का खिताब जीत लिया है। सना ने शानदार ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी जीता है। आज हम आपको सना मकबूल की जीवन यात्रा, उनके करियर, और उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

PunjabKesari

नाम से 'खान' हटा कर 'मकबूल' जोड़

सना का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। 2014 में, उन्होंने अपने नाम से 'खान' हटा कर 'मकबूल' जोड़ लिया। उन्होंने मुंबई के नेशनल कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की और 2011 में अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। सना ने कई टीवी विज्ञापनों और कार्यक्रमों में काम करके अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।

2009 में, सना ने एमटीवी के रियलिटी शो 'स्कूटी टीन दिवा' और डिज्नी चैनल के हाई स्कूल म्यूजिकल सीरीज 'ईशान: सपनों को आवाज दे' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 2012 में, उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया और 'फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल' का खिताब जीता। इसके बाद, सना ने 'कितनी मोहब्बत है' के दूसरे सीजन, 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' में लावण्या कश्यप, और 'अर्जुन' में शालीन मल्होत्रा के साथ रिया मुखर्जी की भूमिकाएं निभाईं।

PunjabKesari

सना ने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्म 'डिक्कुलु चूडाकु रामय्या' से की। इसके बाद, उन्होंने तमिल थ्रिलर 'रंगून' में काम किया और 2019 की फिल्म 'विश' में भी नजर आईं। इसके अलावा, उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में भाग लिया।

काट लिया था कुत्ते ने 

सना ने एक बार खुलासा किया कि एक कुत्ते के काटने के कारण उन्हें चेहरे पर सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान बताया था कि लॉकडाउन 2020 के दौरान एक कुत्ते ने उनके चेहरे को काट लिया, जिससे उन्हें प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग जैसी प्रक्रियाएं करानी पड़ीं। इस घटना ने उन्हें काफी दुखी किया था।सना मकबूल की कुल संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 240,000 डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपये) है।

PunjabKesari

Related News