नारी डेस्क: नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। जैसे- जैसे शादी की तस्वीरें सामने आई वैसे- वैसे सामंथा रूथ प्रभु के भी चर्चे होने लगे। इतना ही नहीं नागा की पहली और दूसरी पत्नी के ब्राइडल लुक को भी Compare किया जा रहा है। चलिए आप भी देख लीजिए किस दुल्हने का लुक रहा शनानदार
नागार्जुन ने नागा चैतन्य और सोभिता की शादी की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें दिखाईं और उनमें से एक तस्वीर नागा चैतन्य और सामंथा की शादी के दौरान ली गई शादी की तस्वीर जैसी ही है। दोनों तस्वीरों में, कपल एक दूसरे के सिर के ऊपर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। ऐसे में नेटिज़ेंस इस तस्वीर को शेयर कर कह रहे हैं कि कितनी तेजी से प्राथमिकता और संबंध बदल जाते हैं। ऐसे में #नागचैतन्य #सामंथा #शोभितधुलिपाला भी ट्रेंड कर रहा है।
सामंथा की बात करें तो उन्होंने साउथ इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल की शादी में गोल्डन सिल्क की एलिगेंट जरी बॉर्डर वाली साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मरून और गोल्डन रंग का ब्लाउज पहना था जिसके चलते उनका ओवरऑल लुक एक स्वर्ग की अप्सरा के जैसे दिख रहा था। यह साड़ी यह नागा की दादी डी राजेश्वरी की थी, जिसे फिर से पहनकर सामंथा ने इसे खास बना दिया था।
अब नई दुल्हन की बात करें तो नागा की पत्नी ने गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिस पर असली सोने की जरी लगी है। इस साड़ी को उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड की तरह ड्रेप किया था। डीप राउंड नेक का ब्लाउज और प्लेटेड साड़ी में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। उन्होंने सामंथा की तरह एक नहीं बल्कि तीन हार पहने, तो मैचिंग माथा पट्टी और सोने के कंगनों के साथ चूड़ियां और बालों में गजरा लगाया। हालांकि दोनों के हेयर स्टाइल का अंदाज लगभग एक जैसा था।