27 APRSATURDAY2024 7:33:44 AM
Nari

गन सैल्यूट के साथ केके  को सलामी,   चहेते सिंगर की आखिरी झलक देखने के लिए उमड़ी भीड़

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Jun, 2022 04:44 PM
गन सैल्यूट के साथ केके  को सलामी,   चहेते सिंगर की आखिरी झलक देखने के लिए उमड़ी भीड़

मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका यूं अचानक चले जाना काफी  कष्टकारी है। बॉलीवुड के मशहूर गायक को बंगाल के राजकीय सम्मान के साथ बंदूक की सलामी दी गई। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद थी। अपने  स्टार की आखिरी झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी

PunjabKesari
बता दें पश्चिम बंगाल की सीएम ने घोषणा की था कि केके को आखिरी विदाई राजकीय सलामी दी कर की जाएगी। उन्होंने बांकुड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- मैं अंडाल एयपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट लूंगी। अगर मैं समय पर कोलकाता पहुंच गई तो मैं केके के परिवार के सदस्यों से बातचीत करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने केके की पत्नी से बात की है। मेरे मंत्री सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए वहां मौजूद हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर गायक केके को गन सैलूट से सलामी दी जाएगी

PunjabKesari

बता दें कि  केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई जाएगा। सिंगर का अंतिम संस्कार कल घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा। इससे पहले सिंगर की अंतिम यात्रा भी निकाली जाएगी। केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। 

PunjabKesari

केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। मखमली आवाज के धनी गायक 1990 और 2000 के दशक में कई युवाओं की पसंदीदा आवाज बने। ‘यारों’, ‘तड़प तड़प के’, ‘बस एक पल’, ‘आंखों में तेरी’, ‘कोई कहे’, ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं। अपनी पीढ़ी के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक केके शाहरुख खान, सलमान खान, इमरान हाशमी और रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारों की ऑन-स्क्रीन आवाज बने थे।

PunjabKesari

केके की अंतिम प्रस्तुति के क्षणों को साझा करते हुए गायक मीका सिंह ने कहा कि वह स्तब्ध हैं, क्योंकि यह खबर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद आई है। अभिनेता कमल हासन ने कहा कि केके का असमय निधन स्तब्ध करने वाला है। दक्षिण के सुपरस्टार ने लिखा- कई भाषाओं में गाना गाकर प्रशंसकों का मनोरंजन करने वाले कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके के असमय निधन की खबर चौंकाने वाली है। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।’’


 

Related News