मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका यूं अचानक चले जाना काफी कष्टकारी है। बॉलीवुड के मशहूर गायक को बंगाल के राजकीय सम्मान के साथ बंदूक की सलामी दी गई। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद थी। अपने स्टार की आखिरी झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी
बता दें पश्चिम बंगाल की सीएम ने घोषणा की था कि केके को आखिरी विदाई राजकीय सलामी दी कर की जाएगी। उन्होंने बांकुड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- मैं अंडाल एयपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट लूंगी। अगर मैं समय पर कोलकाता पहुंच गई तो मैं केके के परिवार के सदस्यों से बातचीत करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने केके की पत्नी से बात की है। मेरे मंत्री सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए वहां मौजूद हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर गायक केके को गन सैलूट से सलामी दी जाएगी
बता दें कि केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई जाएगा। सिंगर का अंतिम संस्कार कल घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा। इससे पहले सिंगर की अंतिम यात्रा भी निकाली जाएगी। केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। मखमली आवाज के धनी गायक 1990 और 2000 के दशक में कई युवाओं की पसंदीदा आवाज बने। ‘यारों’, ‘तड़प तड़प के’, ‘बस एक पल’, ‘आंखों में तेरी’, ‘कोई कहे’, ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं। अपनी पीढ़ी के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक केके शाहरुख खान, सलमान खान, इमरान हाशमी और रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारों की ऑन-स्क्रीन आवाज बने थे।
केके की अंतिम प्रस्तुति के क्षणों को साझा करते हुए गायक मीका सिंह ने कहा कि वह स्तब्ध हैं, क्योंकि यह खबर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद आई है। अभिनेता कमल हासन ने कहा कि केके का असमय निधन स्तब्ध करने वाला है। दक्षिण के सुपरस्टार ने लिखा- कई भाषाओं में गाना गाकर प्रशंसकों का मनोरंजन करने वाले कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके के असमय निधन की खबर चौंकाने वाली है। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।’’