बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने गोलीबारी करने के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवालात में बुधवार को आत्महत्या कर ली। आरोपी ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाकर खुद की जान ले ली।
पुलिस ने बताया कि थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और उसे सोनू कुमार बिश्नोई के साथ कथित तौर पर शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अनुज और सुभाष ने 15 मार्च को पनवेल में सागर पाल और विक्की गुप्ता नाम के लड़कों को दो पिस्टल डिलीवर की थीं। इन्हीं पिस्टल से विक्की और सागर ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी।
अनुज थापन मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में था, जहां उसने टॉयलेट में चादर के टुकड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही इसे तुरंत थापन को सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हिरासत में हुई इस मौत के मामले में आजाद मैदान थाना पुलिस ने ADR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
याद हो कि 14 अप्रैल को बांद्रा में बने एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई थी। इसके दो दिन बाद बिहार निवासी गुप्ता और पाल को 16 अप्रैल को पड़ोसी राज्य गुजरात के कच्छ से पकड़ा गया था जबकि सोनू बिश्नोई तथा थापन को 25 अप्रैल को पंजाब से पकड़ा गया था। अनमोल बिश्नोई, जो कनाडा में रहता है और अमेरिका की यात्रा करता रहता है, ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। आरोपी कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित हैं जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है।