17 MARMONDAY2025 1:04:44 PM
Nari

सायरा बानो ने की AR रहमान के लिए दुआ, बोलीं- 'मुझे उनकी एक्स वाइफ ना कहे'

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Mar, 2025 05:19 PM
सायरा बानो ने की AR रहमान के लिए दुआ, बोलीं- 'मुझे उनकी एक्स वाइफ ना कहे'

नारी डेस्क: बॉलीवुड के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और उनकी तबीयत में सुधार है। रहमान के अस्पताल में एडमिट होने की खबर फैलते ही उनके फैंस चिंतित हो गए थे और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं भेजी थीं। इस पर अब एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सायरा बानो का बयान

सायरा बानो ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "हैलो, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं। मैं रहमान की जल्दी ठीक होने की दुआ करती हूं। मुझे खबर मिली कि उन्हें चेस्ट पेन हुआ था और उनका एंजियोग्राफी हुआ था। अल्लाह की कृपा से वह ठीक हैं और अब उन्हें कुछ नहीं हुआ है।"

इसके अलावा, सायरा ने यह भी स्पष्ट किया कि वे और एआर रहमान अभी तक आधिकारिक तौर पर अलग नहीं हुए हैं। सायरा ने कहा, "हम दोनों का तलाक नहीं हुआ है, और मैं अभी भी उनकी पत्नी हूं। मुझे पिछले दो साल से अपनी तबीयत को लेकर परेशानी थी, लेकिन मैं उन पर कोई बोझ नहीं डालना चाहती थी, इसलिए मैं सभी से यह निवेदन करती हूं कि मुझे 'एक्स वाइफ' के रूप में ना पुकारें।"

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के साड़ी और ब्लाउज लुक्स को लड़कियां कर रही हैं कॉपी, फैशन का नया ट्रेंड!

सायरा की दुआ और अपील

सायरा ने कहा, "मेरी दुआ हमेशा उनके साथ है। मैं उनके परिवार से यह अपील करती हूं कि कृपया उन्हें ज्यादा तनाव ना दें और उनका ख्याल रखें। धन्यवाद।"

PunjabKesari

साइरा और एआर रहमान का अलग होने का फैसला बीते साल एआर रहमान और सायरा बानो ने अपने रिश्ते को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था और अलग होने का निर्णय लिया था। हालांकि, सायरा ने कंफर्म किया है कि वे दोनों आधिकारिक तौर पर अलग नहीं हुए हैं।
 
 

 

Related News