23 DECMONDAY2024 5:58:21 AM
Nari

Lockdown Diaries: सैफ ने मां शर्मीला को लेकर जताई अपनी चिंता

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 08 Apr, 2020 03:22 PM
Lockdown Diaries: सैफ ने मां शर्मीला को लेकर जताई अपनी चिंता

ये पिछले दिन हर किसी के लिए एक नए एक्सपीरियंस की तरह रहे है। वहीं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान,करीना कपूर और अपने बेटे तैमूर के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में है। इस बीच शर्मिला टैगोर से दूर हैं। एक बेटे होने के नाते उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही है। दरअसल, वो दिल्ली में है। उन्होंने अपनी हर चिंता एक इंटरव्यू के दौरान बयां की है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#stayhome #staysafe #fightagainstcoronavirus✌️

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan) on Mar 22, 2020 at 2:15am PDT

उन्होंने कहा कि- 'मुझे मेरी मां की अधिक चिंता हैंl वह अचानक बहुत बुद्धिमान लग रही है, कह रही है कि उनका जीवन पूरा हुआ है और उन्हें अब कोई पछतावा नहीं है। इस तरह की बातें सुनकर मुझे डर लगता हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan) on Mar 20, 2020 at 5:54am PDT

आगे वो कहते है कि ' 'वह मानती है कि हम पहले से इस बारे में अच्छी तरह जानते थे और उन्हें खबर नहीं दी। मुझे इन दिनों मेरी दूसरी बहन सोहा से भी मिलने का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन हम एक-दूसरे को अक्सर फोन करते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Pataudi's All Set For Holi... #saifalikhan #kareenakapoorkhan #taimuralikhan

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan) on Mar 10, 2020 at 3:49am PDT

Related News