22 DECSUNDAY2024 10:08:45 PM
Nari

फिल्म 'बागबान' के अभिनेता साहिल चड्ढा और उनकी पत्नी का एंबुलेंस से हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 15 May, 2021 06:57 PM
फिल्म 'बागबान' के अभिनेता साहिल चड्ढा और उनकी पत्नी का एंबुलेंस से हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

 फिल्म 'बागबान' के अभिनेता साहिल चड्ढा और उनकी पत्नी प्रोमिला के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक,  12 मई को उनकी कार की टक्कर एक एंबुलेंस से हो गई थी जिसके चलते दोनों का काफी चोटें आई हैं। साहिल और प्रोमिला फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है।
 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब साहिल अपनी पत्नी प्रोमिला के साथ मुंबई के जेवियर्सस कॉलेज के पास अपनी कार से जा रहे थे, और अचानक उनकी कार की टक्कर एक एंबुलेंस से हो गई। इस घटना में प्रोमिला के पैर में दो फ्रैक्चर हुए हैं, जबकि साहिल के पेंट और जांघ में काफी चोटें आई हैं। 
 

PunjabKesari

 

वहीं एक अखबार से बातचीत में साहिल ने अपने हादसे के बारे में बताया कि उनके जीवन का एक बड़ा हादसा टल गया है। ईश्वर से आशीर्वाद से हमें ज्यादा चोट नहीं आई है। जो कुछ भी हुआ वह बेहद चौंकाने वाला और डरावना था। इसके साथ ही साहिल ने ये भी बताया है कि पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है। 
 

बतां दें कि साहिल चड्ढा  कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। साहिल की लिस्ट में बागबान, सेक्शन 375 और थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक सहित अन्य फिल्में शुमार हैं।

Related News