25 JUNWEDNESDAY2025 8:06:36 AM
Nari

Modi Necklace और राजस्थानी चूड़ा पहन Cannes पहुंची Ruchi Gujjar, लुक हुआ वायरल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 20 May, 2025 06:21 PM
Modi Necklace और राजस्थानी चूड़ा पहन Cannes पहुंची Ruchi Gujjar, लुक हुआ वायरल

नारी डेस्क: जब दुनिया भर के सितारे अपने हाई फैशन लुक से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं तब भारतीय अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कुछ ऐसा पहना जिसने न सिर्फ सबका ध्यान खींचा बल्कि एक सशक्त संदेश भी दिया। रुचि ने केवल फैशन नहीं बल्कि भारतीय परंपरा और राष्ट्रीय गौरव को भी अपने लुक में शामिल किया। उन्होंने एक ऐसा नेकलेस पहना जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बना हुआ था जो तुरंत ही चर्चा का विषय बन गया।

कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर रुचि गुज्जर का ट्रेडिशनल लुक

रुचि ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर अपनी सांस्कृतिक विरासत को अपनाते हुए एक भव्य गोल्डन लहंगा पहना, जिसे डिज़ाइन किया था डिज़ाइनर रूपा शर्मा ने। इस लहंगे में जटिल मिरर वर्क, पारंपरिक गोटा पट्टी और शानदार कढ़ाई की गई थी, जो जयपुर की मशहूर कारीगरी को दर्शाता है। लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन और सुंदर जरदोज़ी वर्क किया गया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

इस लुक को और भी खास बना दिया एक खूबसूरत, हाथ से बनी बांधनी दुपट्टा, जिसे डिज़ाइनर राम (ज़रीबारी) ने तैयार किया था। इस दुपट्टे पर जरदोज़ी और गोटा पट्टी की कढ़ाई थी, जो राजस्थान की समृद्ध टेक्स्टाइल परंपरा को दर्शाती है। रुचि ने कहा,"यह दुपट्टा पहनकर ऐसा लगा जैसे मैंने राजस्थान की आत्मा को ओढ़ लिया हो।"

ये भी पढ़े: Akshay Kumar ने Paresh Rawal को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस, हेरा फेरी 3 की शूटिंग के बीच छोड़ी फिल्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाला नेकलेस बना आकर्षण का केंद्र

हालांकि उनका पारंपरिक पहनावा बेहद खूबसूरत था, लेकिन जो चीज़ सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रही, वह था उनका नेकलेस, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा उकेरा गया था। यह अनोखा नेकलेस पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइन में तैयार किया गया था और इसे पीएम मोदी के सिग्नेचर लुक से प्रेरित होकर बनाया गया था।

PunjabKesari

रुचि ने कहा, "यह नेकलेस सिर्फ ज़ेवर नहीं है, यह ताकत, सोच और भारत की तरक्की का प्रतीक है।" "इसे कान्स में पहनकर मैं अपने प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थी, जिनकी नेतृत्व क्षमता ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।"

परंपरा से भरपूर एक्सेसरीज़ और लुक की अंतिम छाप

रुचि ने अपने खास नेकलेस को मैच करते हुए कान के झुमके, मांग टीका और पारंपरिक चूड़ियां भी पहनी थीं। उन्होंने हाथों पर लाल अल्ता भी लगाया था, जो उनके लुक में एक और सांस्कृतिक गहराई जोड़ रहा था। उनका मेकअप सादा लेकिन दमकता हुआ था ताजा और चमकती त्वचा, हल्की चमक वाली आँखें, हाईलाइटेड गाल, और नरम गुलाबी होंठ। रुचि ने अपने बालों को स्लीक मिडिल-पार्टेड बन में स्टाइल किया, जिससे उनका पूरा लुक निखरकर सामने आया।

PunjabKesari

हालांकि कुछ लोगों को रुचि गुज्जर का लुक पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

कान्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर जहां ग्लैमर और स्टाइल का बोलबाला होता है, वहां रुचि गुज्जर ने भारतीय परंपरा और देशभक्ति का संगम दिखाया। उनका लुक न सिर्फ फैशन की दृष्टि से सराहनीय था, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि भारतीय संस्कृति को गर्व के साथ ग्लोबल मंच पर पहना जा सकता है।
 

Related News