23 DECMONDAY2024 5:39:51 AM
Nari

राखी के कारण रुबीना को बिग बॉस ने दी सजा, एक्ट्रेस के फैंस को लग सकता है झटका!

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Feb, 2021 06:20 PM
राखी के कारण रुबीना को बिग बॉस ने दी सजा, एक्ट्रेस के फैंस को लग सकता है झटका!

बिग बॉस सीजन 14 लोगों को काफी पसंद आ रहा है। राखी सावंत भी अपने कारनामों से लोगों को काफी एटरनेंट कर रही हैं लेकिन हाल ही में राखी ने कुछ ऐसा कर दिया था जिससे रूबीना के पति अभिनव काफी खफा हो जाते हैं और वह अंदर से टूट जाते हैं। वहीं अब हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जो शायद रूबीना के फैंस को काफी नाराज कर सकता है। 

PunjabKesari

अभिनव और राखी में फिर हुई लड़ाई 

आपको बता दें कि हाल ही में जो वीडियो सामने आई है उसमें राखी अभिनव को ठरकी बोल देती है। जिसके बाद अभिनव का भी गुस्सा सांतवे आसमान पर जा पहुंचता है। शांत रहने वाले अभिनव भी राखी पर बरस पड़ते हैं। यह सब देख रूबीना भी खुद को नहीं संभाल पाती है और वह राखी पर पानी से भरी बाल्टी फेंक देती हैं। 

राखी के कारण मुश्किल में पड़ी रूबीना 

इस लड़ाई के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस ने रूबीना के इस रवैए पर बिग बॉस ने सजा सुनाते हुए एक्ट्रेस को  फिनाले तक हर हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया है। यानि अब रुबीना पर कभी भी घर से बाहर निकलने की तलवार लटकी हुई है। आपको बता दें कि जल्द ही बिग बॉस का फिनाले अब जल्द ही आने वाला है ऐसे में रूबीना का नॉमिनेट होना कहीं उन्हें पर ही भारी न पड़ जाए। 

आपको बता दें कि इससे पहले राखी ने अपनी बॉडी पर भी 'आई लव अभिनव' लिखा था जिसके बाद भी काफी बवाल हुआ था। 

Related News