23 DECMONDAY2024 2:53:24 AM
Nari

Rose Day: पार्टनर के लिए बनाएं रोज मॉकटेल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Feb, 2022 01:55 PM
Rose Day: पार्टनर के लिए बनाएं रोज मॉकटेल

7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो जाएगी। ये वीक लव बर्ड्स के लिए बेहद ही खास होता है। इसके दिन पर एक-दूसरे को रोज देकर मनाया जाता है। ऐसे में आप पार्टनर के लिए रोज कॉकटेल बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी...

सामग्री

गुलाब सिरप- 20 मिलीलीटर
क्रैनबेरी रस- 120 मिलीलीटर
लाइम जूस- 120 मिलीलीटर
मिंट स्प्रिंग- 1/2 चम्मच
बर्फ- आवश्यकता अनुसार
पानी- 1/2 गिलास
गुलाब की पत्तियां- गार्निश के लिए

PunjabKesari


विधि

. एक बाउल में सभी चीजें डालें।
. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर फ्रीज में ठंडा होने के लिए रखें।
. ठंडा होने पर इसे गिलास में डालें और गुलाब की पत्तियों से गर्निश करें।
. लीजिएआपका रोज मॉकटेल बनकर तैयार है।
.  इसमें बर्फ डालकर पार्टनर को सर्व करें।

 

Related News