23 DECMONDAY2024 8:22:52 AM
Nari

पायल घोष की बढ़ी मुसीबतें, ऋचा ने किया इतने करोड़ रुपए का मानहानि केस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Oct, 2020 06:24 PM
पायल घोष की बढ़ी मुसीबतें, ऋचा ने किया इतने करोड़ रुपए का मानहानि केस

हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में पायल ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का नाम भी अनुराग कश्यप के साथ जोड़ा था। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि ऋचा चड्ढा ने पायल के खिलाफ 1.1 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है। खबरों की मानें तो ऋचा ने कमाल आर खान के खिलाफ भी मानहानि का केस दर्ज करवाया है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक ऋचा ने अपनी याचिका में कहा कि पायल घोष और अन्य लोगों के लगाए आरोप झूठे और बेबुनियाद है। उनका नाम खराब करने के उद्देश्य से ये आरोप लगाए गए हैं। ऋचा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी। वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसले को 7 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने जवाबकर्ताओं को नोटिस भेजने के लिए भी कहा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पायल घोष ने माही गिल, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा का नाम लेते हुए कहा था कि वे अनुराग कश्यप के साथ काफी कंफर्टेबल हैं। जिसके बाद ऋचा ने अपनी वकील की तरफ से बयान जारी कर पायल घोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।

PunjabKesari 

Related News