28 APRSUNDAY2024 10:00:50 AM
Nari

बर्तन से लेकर फर्नीचर चमकाने तक यूं करें Tea Bags का दोबारा इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 26 Aug, 2021 04:26 PM
बर्तन से लेकर फर्नीचर चमकाने तक यूं करें Tea Bags का दोबारा इस्तेमाल

हेल्थ कॉन्शियस महिलाएं आजकल चाय की जगह ग्रीन टी पीना पसंद करती है। इससे वजन कंट्रोल रहने के साथ इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। ऐसे में बीमारियों से बचाव रहता है। मगर अक्सर टी बैग्स इस्तेमाल करने के बाद इसे लोग इसे फेंक देते हैं। मगर आप इस इस्तेमाल की हुई टी बैग्स को घर के कई कामों में दोबारा यूज कर सकती है। जी हां, इससे आप अपने रोजमर्जा का कई काम आसान कर सकती है। चलिए जानते हैं इन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में...

फ्रिज की बदबू हटाने के लिए

अक्सर कुछ दिनों से फ्रिज बंद होने से उसमें बदबू आने लगती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस टी-बैग्स को फ्रिज के किसी कोने पर रखना है। इससे फ्रिज से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

गंदे बर्तनों को चमकाने में करें इस्तेमाल

अक्सर गंदे व चिकनाई वाले बर्तन साफ करने में परेशानी आती है। मगर आप इसे टी-बैग्स की मदद से मिनटों में साफ कर सकती हैं। इसके लिए गंदे बर्तनों को गर्म पानी के टब में डुबोएं। फिर इसमें कुछ टी-बैग्स डालकर रातभर रहने दें। सुबह बर्तनों को डिश वॉश से साफ करें। इससे बर्तनों के जिद्दी दाग व चिकनाई आसानी से साफ हो जाएगी।

PunjabKesari

एयर फ्रेशनर की तरह काम

आप टी-बैग्स को एयर फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए इस्तेमाल किए टी-बैग्स को धूम में सुखाएं। इसमें अपने पसंदीदा तेल की कुछ बूंदें डालें। अब इसे कमरे, बाथरूम किसी भी दीवार पर टांग दें। इससे आपके कमरे की बदबू दूर होकर इसमें धीमी-धीमी खुशबू आएगी।

PunjabKesari

लकड़ी का फर्नीचर और फर्श करें साफ

अक्सर लकड़ी का फर्नीचर वह फर्श पर लगे जिद्दी दाग साफ करने में मुश्किल आती है। मगर इन्हें साफ करने में आप टी-बैग्स इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पैन में पानी और 2-3 टी-बैग्स उबालें। तैयार पानी को ठंडा करके इसमें कपड़ा निचोड़कर फर्श व फर्नीचर को साफ करें। यह आपके फर्नीचर व फर्श को एकदम नए जैसा चमक देगा।

 

Related News