09 OCTWEDNESDAY2024 10:14:03 AM
Nari

फिर से ट्रेंड में आया रेट्रो लुक, यूं दिखाएं खुद को फैशनेबल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 13 Jul, 2020 06:23 PM
फिर से ट्रेंड में आया रेट्रो लुक, यूं दिखाएं खुद को फैशनेबल

गर्मियों में लोग हल्के-फुल्के कपड़ें पहनना पसंद करते हैं। बात अगर फैशन ट्रेंड की करें तो आए दिन बदलता हैं। कोई थीम्ड बेस्ट पार्टी हो या फंक्शन, विंटेज लुक की दीवानगी लड़कियों में खूब देखने को मिलती हैं। विंटेज लुक के लए रेट्रो फैशन बेस्ट ऑप्शन हैं। रेट्रो स्टाइल आपको थोड़ा डिफरेंट लेकिन कूल लुक देता है। अगर आप भी कूल दिखने की शौकीन हैं तो रेट्रो फैशन को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाए। 

क्या है रेट्रो फैशन? 

रेट्रो फैशन जो 70-80 यानी पुराने जमाने का ट्रेंड, फिर वो फ्रीज स्लीव्स, नोटेड टॉप हो या फिर फ्लेयर्ड जींस। वहीं उनका बड़ा-बड़ा प्रिंट जिसपर लिखा हो कोई भी स्लोगन। बात स्लोगन की करें तो एक बार फिर स्लोगन वाला प्रिंट ट्रेंड में आ चुका हैं जो समर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। 

Image may contain: 6 people, people standing and text

यह कलरफुल स्लोगन वाला प्रिंट, आप किसी भी तरह की ड्रेस पर सूट करता हैं और रेट्रो लुक देता हैं। चलिए आज हम आपको कुछ रेट्रो स्टाइल ड्रेसेज दिखाते हैं जिनकी प्रिंट भी है बड़े यूनिक....साथ ही आपको बताएं कि कैसे आप खुद को दे सकते हैं रेट्रो लुक!

PunjabKesari

शॉर्ट ड्रेस के साथ बैलून स्लीव्स टॉप भी आपको रेट्रो लुक देगा।

PunjabKesari

शॉर्ट ड्रेस की वेस्ट पर स्कार्फ की बेल्ट बांधकर खुद को दें रेट्रो स्टाइल।

PunjabKesari

शॉर्ट ड्रेस के साथ बैलून स्लीव्स टॉप भी आपको रेट्रो लुक देगा।

PunjabKesari

फ्रील ड्रेस के साथ लॉन्ग शूज भी रेट्रो लुक देने में मदद करेंगे।

PunjabKesari

हाई वेस्ट प्लाजो के साथ टैंप टॉप में भी रेट्रो लुक मिलेगा। 

PunjabKesari

कटआउट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी रेट्रो लुक देने में मदद करेगा।

PunjabKesari

Related News