07 FEBFRIDAY2025 1:30:24 AM
Nari

‘इमरजेंसी’ को लेकर पूरे पंजाब में भारी विरोध, इन शहरों में नहीं दिखाई गई कंगना की फिल्म

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jan, 2025 02:33 PM
‘इमरजेंसी’ को लेकर पूरे पंजाब में भारी विरोध, इन शहरों में नहीं दिखाई गई कंगना की फिल्म

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभनेत्री कंगना रनौत की हालिया रिलीज ‘इमरजेंसी’ को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा है,  पंजाब के पटयिाला, अमृतसर और बठिंडा में इस फिल्म पर रोक लगा दी गई। वहीं पूरे पंजाब में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) सहित सिख संगठनों के विभिन्न नेताओं ने ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है क्योंकि उनका दावा है कि फिल्म “सिखों की छवि खराब करती है”।

PunjabKesari
एसजीपीसी द्वारा किए गए एक ट्वीट में यह भी कहा गया है कि वह पंजाब में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती है, जो 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को इसके विषय के कारण विवादास्पद माना जा रहा है, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित 1975 के आपातकाल के उथल-पुथल भरे दौर को दर्शाता है। यह फिल्म उस समय के ऐतिहासिक और राजनीतिक उथल-पुथल पर गहराई से प्रकाश डालती है, जो पूरे देश में ध्रुवीकरण प्रतिक्रियाओं को जन्म देती है।

PunjabKesari
पंजाब के तीन शहरों में स्थानीय प्रशासन ने एक एहतियाती रुख अपनाया है, यह सुझाव देते हुए कि फिल्म की कहानी कुछ समूहों के बीच अशांति को भड़का सकती है।  कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने एसजीपीसी द्वारा लिखे गए पत्र को एक्स  पर फिर से शेयर किया और फिर लिखा- “मैं @SGPCAmritsar की मांग का समर्थन करता हूं कि किसानों और सिखों के हमारे देश के प्रति योगदान को जाने बिना @KanganaTeam द्वारा निर्देशित फिल्म इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाया जाए।” खैरा ने कहाञ “एसजीपीसी हमारी चुनी हुई प्रतिनिधि संस्था है और @BhagwantMann को सिखों को गलत तरीके से दिखाने वाली और हमारे राज्य पंजाब और उसके लोगों को बदनाम करने वाली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।” 

PunjabKesari
इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा- “यह कला और कलाकार का पूर्ण उत्पीड़न है, पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग इमरजेंसी को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं। मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। यह मेरी छवि को खराब करने और मेरी फिल्म #इमरजेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए एक पूर्ण झूठ और दुष्प्रचार है।”
 

Related News