23 DECMONDAY2024 1:14:53 PM
Nari

नसीरुद्दीन शाह की तबीयत को लेकर बेटे ने कहा- दुआ कर रहे है!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 01 May, 2020 10:29 AM
नसीरुद्दीन शाह की तबीयत को लेकर बेटे ने कहा- दुआ कर रहे है!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2 दिनों के अंतराल में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई अभी भी सदमें में है। वहीं एक और खबर आती है की बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बीमार हैं। यही-नहीं यह भी बताया जा रहा था कि उनकी कंडीशन बहुत क्रिटिकल है। वो हॉस्पिटल में भी भर्ती हो गए है। मगर शुक्र है कि यह खबर फेक है। इस बात की पुष्टि उनके बेटे विवान शाह ने की है। 

उन्होंने कहा कि 'वो बिल्कुल स्वस्थ हैं और वह अस्पताल की जगह अपने घर पर पूरी तरह से सुरक्षित है', उन्होंने  ट्वीट किया, "सब ठीक है, बाबा एकदम ठीक हैं, उनके स्वास्‍थ्य को लेकर की जा रही हैं बातें गलत हैं, अफवाह हैं, वो इरफान और चिंटूजी के लिए दुआ कर रहे हैं, वो दोनों को बहुत याद कर रहे हैं, उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं, हम सभी दिल से दोनों के लिए दुखी हैं, उनके जाने से महान क्षति हुई है।"

PunjabKesari

यह झूठी खबर ट्विटर पर यूं चाय कि मानों तहलका सा मच गया हो। जो भी हो ये 2 दिन हर किसी के लिए बहुत मुश्किल थे। ऊपर से ऐसी फेक खबरें किसी का भी मन ओझिल कर सकती है। 
 

Related News